Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

सीए फाईनल में अहमदाबाद के ६ विद्यार्थियों ने गौरव बढ़ाया

सीए फाईनल परीक्षा का ऑल इंडिया लेवल का परिणाम २६.८८ प्रतिशत और सीपीटी (कॉमन प्रोफिशीयन्सी टेस्ट) २०१७ परीक्षा का ऑल इंडिया लेवल का ४०.५२ फीसदी परिणाम जारी किया गया था, जिसमें अहमदाबाद सेन्टर के ६ विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया लेवल में बहुत अच्छा स्थान हांसिल करके अहमदाबाद का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया था ।इस बारे में आईसीएआई के चेयरमैन सीए चिंतन पटेल तथा अन्य पदाधिकारियों गणेश नादार, अनिकेत तलाटी और पुरूषोत्तम खांडेलवाल ने बताया है कि, सीए फाईनल की मई-२०१७ में ली गई परीक्षा के परिणाम में अहमदाबाद सेन्टर में से पक्षल भुपेशकुमार शाह ने ५५२ कुल मार्कस के साथ २२ नंबर का रेन्क हांसिल करके अहमदाबाद सेन्टर में प्रथम स्थान मिला है । ऑल इंडिया लेवल में २४वां रेन्क प्राप्त करनेवाली युक्ता महेश्वरी ने ५४८ कुल मार्कस के साथ अहमदाबाद सेन्टर में दूसरा स्थान हांसिल किया है, जबकि मदनगोपाल शंकरलाल अग्रवाल ने ५३८ कुल मार्कस के साथ ऑल इंडिया लेवल में ३४वां रेन्क हांसिल करके अहमदाबाद सेन्टर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है । यह विद्यार्थियों ने अहमदाबाद का गौरव बढ़ाया है । उन्होंने बताया है कि, सीए फाईनल मई-२०१७ की परीक्षा में अहमदाबाद सेन्टर से दोनों ग्रुप में से कुल १३०२ विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे, जिसमें से ३५० विद्यार्थी पास हुए थे । ग्रुप एक में १२२५ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से १८३ विद्यार्थी पास हुए थे, जबकि ग्रुप दो में १३२२ विद्यार्थी बैठे थे, इसमें से २५९ विद्यार्थी पास हुए थे । सीए फाईनल ग्रुप की दोनों परीक्षा में कुल ३४५०३ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से ७९२८ विद्यार्थी पास होने पर कुल २२.९८ प्रतिशत परिणाम जारी किया गया है । जबकि सीपीटी की परीक्षा में कुल ८८९१६ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से ३६०२८ विद्यार्थी पास होने पर ४०.५२ प्रतिशत परिणाम जारी किया गया था । सीपीटी जून-२०१७ में ली गई परीक्षा में अहमदाबाद सेन्टर से कुल १९२८ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी । जिसमें से १०६५ विद्यार्थी परीक्षा में पास होने पर सीपीटी परीक्षा का अहमदाबाद सेन्टर का परिणाम ५५.२४ प्रतिशत आया है, जो अच्छा कहा जा सकता है ।

Related posts

ધો.૧૨ સાયન્સના વિદ્યાર્થીઓ માટે મોટા સમાચાર

editor

चेक बाउंस मामला : कोर्ट ने दी कोइना मित्रा को 6 माह की सजा

aapnugujarat

ટેકનિકલ કોર્સ ચલાવતી ૧૨૧ સંસ્થામાં ૧૫ ટકાનો ફી વધારો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1