Aapnu Gujarat
ગુજરાત

रथयात्रा : बीआरटीएस आज पांच रूट पर नहीं

अहमदाबाद शहर में रथयात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है । आवाजाही को लेकर भी प्रशासन की ओर से बहुत से परिवर्तन किये है । एक और एएमटीएस के कुछ रूट बंध रखे गए हैं । दुसरी ओर बीआरटीएस के भी पांच रूट बंद रखे जा रहे हैं । इसके अलावा तीन रूटो में आंशिक परिवर्तन किया जा चुका है । गुरुवार के दिन यह व्यवस्था लागु रहेगी । शहर में गुरुवार देश की सबसे बड़ी दूसरी रथयात्रा के मद्देनजर बीआरटीएस बस सेवा के पांच रूट बंद करने का निर्णय किया है । इसके अलावा तीन रूटो में आंशिक परिवर्तन किया गया है । रथयात्रा के दिन बीआरटीएस सेवा झुंडाल से नारोल तक रूट नंबर सात, नरोडा गाम से इस्कोन चार रास्ता रूट नंबर आठ, ओढ़व से एम.जे. लायब्रेरी तक रूट नं.११, आरटीओ सर्कुलर रूट नंबर १०१ तथा आरटीओ सर्कुलर रूट नंबर २१ सेवा बंद रहेगी । ओढ़व से सायंस सिटी एप्रोच रूट नंबर दो के बदले साइंस सिटी एप्रोच से सरकारी लिथो प्रेस तथा ओढ़व रिंग रोड से अजीत मिल तक चलेगी । झुंडाल से कॉमर्स छह रास्ता तक रूट नंबर चार को झुंडाल सर्कल से विश्वकर्मा कॉलेज होकर कोमर्स छह रास्ता तक चलाया जाएगा । मणिनगर से सोला भावगत तक चलने वाली रूट नंबर नौ की बीआरटीएस बस सोला भागवत से लॉ-गार्डन तक चलाई जाएगी । मणिनगर रेलवे स्टेशन से घुमा गाम तक रूट नंबर एक, आरटीओ से मणिनगर रूट नंबर तीन, वासणा गाम से नरोड़ा गाम तक रूट नंबर पांच, नारोल से नरोडा एसटी वर्कशाॆप रूट नंबर छह, आरटीओ से सीटीएम क्रोस रोड तक रूट नंबर १२ तथा एयरपोर्ट से कर्णावती रूट नंबर १००० की बीआरटीएस बसों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है ।

Related posts

ભૂપેન્દ્ર પટેલ ગુજરાતના ૧૮માં મુખ્યમંત્રી, ૧૬ મંત્રીએ શપથ લીધા

aapnugujarat

કેમ્પસ એમ્બેસેડર્સ વિદ્યાર્થીઓને મતદાર યાદીમાં નામ નોંધાવવામાં મદદરૂપ બનશે – કલેકટર પી.ભારતી

aapnugujarat

જાસપુરમાં વિશ્વ ઉમિયાધામના ભૂમિ પૂજનને લઇ ભારે ઉત્સાહ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1