Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद शहर रथयात्रा को लेकर छावनी में बदला

गुजरात के अहमदाबाद में कल निकलनेवाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम पूरे कर लिए गए है । रथयात्रा के चलते पुलिस के २५ हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किये गए हैं । सुरक्षाकर्मी १८ किलोमीटर के दायरे में तैनात रहेंगे । अहमदाबाद शहर पुलिस द्वारा १८ किलोमीटर की भगवान जगन्नाथ की १४२वीं रथयात्रा के समग्र रूट को सीसीटीवी के तहत शामिल किया जाएगा । प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले से ही १५० से ज्यादा हाई रिजयुलेशनवाला कैमरे भी स्थापित किये गए है । यह सभी कैमरे जगन्नाथ मंदिर से लेकर सरसपुर तक स्थापित किये गए है । इसके अलावा शाहपुर और दरियापुर जैसे संवेदनशील इलाकों में भी सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की मदद से नजर रखी जा रही है । जगन्नाथ मंदिर से लेकर सरसपुर ननिहाल तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी जा रही है ।
रथयात्रा के दौरान २५,००० से ज्यादा पुलिस कर्मीयों और अधिकारियों को बंदोबस्त के लिए तैनात किये गए हैं । अन्य राज्यों से भी सुरक्षाकर्मी पहले से ही बुला लिये गए है । इन सभी की तैनाती की जा चुकी है । सुरक्षा की बात की जाए तो एसआरपी टीम की संख्या २७, सेन्ट्रल पेरामिलिट्री कंपनी की संख्या २५ रखी गई है । एक टीम चेतक कमान्डो की भी है । इसके अलावा कवीक रीएकशन टीम की संख्या ३० बताई गई है । काॆन्स्टेबल और हेडकोन्स्टेबल को मिलाकर संख्या १४२७० दर्शाई गई है । उल्लेखनीय है कि, सुरक्षा को लेकर पिछले कई दिनों से पेट्रोलिंग व कोम्बिंग की प्रक्रिया भी चल रही थी । किसी प्रकार की अनिच्छनिय घटना न हो इसके लिए असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है ।

Related posts

ડીસા ભાજપ યુવા મંત્રી વિરૂદ્ધ જાતીય સતામણીની ફરિયાદ

aapnugujarat

સીજી રોડ અને આશ્રમરોડ પર પહેલી માર્ચથી સીલિંગ ઝુંબેશ

aapnugujarat

છોટાઉદેપુરનાં સ્ટેશન વિસ્તારમાં વધુ બે કોરોના સંક્રમિત છોટાઉદેપુર જિલ્લામાં કુલ પોઝિટિવ કેસ ૧૪ નોંધાયા..

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1