Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद शहर में जुलाई में स्वाइनफ्लू के १९ केस दर्ज किए गए

अहमदाबाद शहर में इस महीने में अब तक स्वाइनफ्लु के कुल मिलाकर १९ केस दर्ज हुए हैं । इसके साथ ही इस महीने में कुल ३ लोगों की मौत हो गई हैं । मिली जानकारी के अनुसार इश साल अहमदाबाद शहर में स्वाइन फ्लू के केस ठंड खत्म होने के बाद भी दर्ज हो रहे हैं । अबमदाबाद शहर में इस साल की शुरुआत में सेटेलाइट इलाके की एक महिला को स्वाइन फ्लू के इलाज के लिए पहले नीजी अस्पताल में भेजा गया हैं । इसके साथ ही शहर के नरोड़ा इलाके में रहते वृद्ध को स्वाइन फ्लू होने पर उन्हें इलाज के लिए सीवील अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी । इस दौरान शहर के पोश इलाके बोपल में रहती एक महिला को स्वाइन फ्लू होने पर इलाज के लिए नीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था । शहर के वेजलपुर इलाके में रहते ५० साल के एक वृद्ध को स्वाइनफ्लू की लाक्षणिकता दिखाई देने पर जीवराज मेहता अस्पताल में ११ जुलाई के दिन भर्जी कराया गया था । जहां इलाज के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई थी । शहर के सरदारनगर में भीलवास में रहती ३२ वर्षीय एक महिला को स्वाइन फ्लू होने पर इलाज के लिए १४ जुलाई के दिन सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां उनकी गत दिन मौत होने पर इस महीने में अब तक शहर में कुल ३ लोगों ने स्वाइन फ्लू से अपनी जान गंवाई हैं । स्वाइन फ्लू के इलाज के लिए शहर के असारवा इलाके में स्थित सिविल अस्पताल तथा सोला सिविल अस्पताल और म्युनिसिपल कोर्पोरेशन संचालित वीएस अस्पताल में अलग आइशोलेशन वोर्ड कार्यरत किया गया हैं । अहमदाबाद म्युनिसिपल कोर्पोरेशन के हेल्थ विभाग के दावे अनुसार इस साल जनवरी से १९ जुलाई तक शहर में स्वाइन फ्लु के कुल मिलाकर ९३ केस दर्ज हुए हैं । अब तक कुल १७ लोगों की मौत हो गई हैं ।

Related posts

ચાર રસ્તા, બ્રીજ પર પાર્કિંગ કરવું ખતરા સમાન છે : ગુજરાત હાઈકોર્ટ

aapnugujarat

ડભોઈના મહુડી ભાગોળ વિસ્તારમાં ગટરના દૂષિત પાણીથી ભયંકર રોગચાળાની સ્થિતિ

editor

ડિસેમ્બર સુધીમાં અમદાવાદ-બોટાદ લાઇન ઉપર ટ્રેન દોડશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1