Aapnu Gujarat
ગુજરાત

जीका के सेम्पल बीजे मेडिकल में भेजते है या नहीं तंत्र को मालूम नहीं

अहमदाबाद शहर में इस वर्ष मोनसून की मौसम में औसत १२ इंच बारिश हो चुकी है ऐसे समय में अन्य मक्खीजनित महामारी के साथ इस वर्ष में जीका वाइरस के केस की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि होने की संभावना के बीच अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन संचालित अस्पतालों में लिया जाता ब्लड सीरम में शंकास्पद जीका वाइरस के लक्षण की जांच के लिए यह लिए गए सेम्पल बीजे मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भेजा जाता है क्या यह मामले से भी मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी अनजान है । इस बारे में जानकारी यह है कि, अहमदाबाद शहर में वर्ष-२०१६ में गत नवम्बर महीने में शहर के बापूनगर क्षेत्र से सबसे पहले जीका वाइरस का शंकास्पद केस सामने आया था । बाद में इस वर्ष की शुरूआत में शहर के नारणपुरा वोर्ड में स्थित गोपालनगर में एक गर्भवती महिला और स्टेडियम वोर्ड में एक बुजुर्ग का लिया गया ब्लड सेम्पल में जीका वाइरस के लक्षण दिखाई दिए थे । यह गंभीर मामले को उस समय में राज्य में वाइब्रन्ट ग्लोबल इन्वेस्टर समिट और उसके बाद आयोजित की गई आफ्रीकन देशों की बैंक कॉन्फरन्स को ध्यान में रखकर दबा दिया गया था । इस वर्ष मई महीने में विश्व स्वास्थ्य संस्था हू द्वारा भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय को कड़ी चेतावनी देते हुए अहमदाबाद शहर से मिला जीका वाइरस के तीन केस मामले में खुलासा किया गया था इतना ही नहीं लेकिन यह मामले में जनजागृति के कार्यक्रम भी आयोजित करने की सूचना दी गई थी । लेकिन यह मामले का अभी तक कोई भी प्रकार से लागू नहीं किया गया है । दूसरी तरफ अहमदाबाद शहर में गत वर्ष एडीस ईजीप्ती मच्छर द्वारा फैलता डेन्ग्यु और चिकनगुनिया के कुल मिलाकर ५९६ केस दर्ज किए गए होने का म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन का हेल्थ डेटा कहता है । यह केस शहर के सिर्फ ८ वोर्ड के और म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन संचालित अस्पतालों के ही है यदि यह आंकड़े में निजी अस्पतालों या सरकारी अस्पताल के आंकड़े को जोड़ा जाए तो यह संख्या अभी ज्यादा होने की संभावना है ।

Related posts

બિસ્માર રસ્તા એપ્રિલ સુધી રિપેર કરી દેવા માટે તૈયારી

aapnugujarat

MORNING TWEET

aapnugujarat

चोरी की बाइक और पल्सर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1