Aapnu Gujarat
ગુજરાત

नारणपुरा वोर्ड में ‘डोर टू डोर’ कचरे उठाने में घोटाला

अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के सत्ताधीशों द्वारा शहर में सफाई के बदले हुए नये अभिगम के तहत घर घर से गीले और सूखे कचरे अलग अलग तरीके से एकत्र करने के लिए फिलहाल में दो वोर्ड में डोर टू डोर का पायलट प्रोजेक्ट लागू किया गया है । जिसमें दक्षिण जोन में ईसनपुर वोर्ड और पश्चिम जोन में नारणपुरा वोर्ड भी शामिल है । जिसमें से नारणपुरा वोर्ड का म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में प्रतिनिधित्व मेयर गौतम शाह करते है । हालांकि मेयर के वोर्ड में डोर टू डोर के तहत कचरा एकत्र करने का घोटाला सामने आया है ।गत १४ जुलाई को सुबह में मेयर गौतम शाह के द्वारा पहले नारणपुरा वोर्ड के लिए सोला रोड के आकाशगंगा ग्राउन्ड में और उसके बाद ईसनपुर वोर्ड के लिए गोरधनवाडी चार रास्ते में डोर टू डोर के नये वाहनों से सूखे और गीले कचरे को अलग अलग एकत्र करने का नये सिस्टम का प्रारंभ किया गया था । नारणपुरा वोर्ड में एक टन क्षमतावाला १८ वाहन और तीन टन क्षमता के दो वाहन इस तरह कुल २० नये वाहन नागरिकों के पास से सूखे और गीले कचरे को एकत्र करने का कामकाज के तहत रखा गया है । डोर टू डोर नई सिस्टम के अनुसार सुबह में सात से दोपहर के १ बजे तक में आबादी क्षेत्रों और शाम को छह से सात के नौ बजे तक में कॉमर्शियल इकाई का कचरा एकत्र किया जाता है । हालांकि नागरिकों को अभी तक कचरे को सूखे और गीले कचरे इस तरीके से अलग करने का आदत नहीं रहा है । यानी कि नई सिस्टम के कार्यान्वयन के बाद भाी कचरे के एकत्र करने के मामले में तो स्थिति जस की तस बनी हुई है । लेकिन नई सिस्टम के तहत कचरे के एकत्र करने के आंकड़े भारी चौंकानेवाले है । पश्चिम जोन के हेल्थ ऑफिसर डॉ. चिराग शाह कहते है, नई सिस्टम के पहले दिन प्रचार कम होने से सिर्फ नौ मैट्रिक टन कचरा एकत्र हुआ था । जबकि दो दिन पहले महत्तम २७ मैट्रिक टन जितना कचरा एकत्र हुआ था ।

Related posts

શહેરમાં ત્રણ જ વર્ષમાં ૩૦ હજાર ઇ-રિક્ષા

aapnugujarat

મહેસાણા ખાતે અખિલ ભારતીય એસ.સી./એસ.ટી./ઓ.બી.સી./લઘુમતિ હિતરક્ષક મંચ (સૂચિત)ની બેઠક યોજાઈ

aapnugujarat

સાબરકાંઠાના કડિયાદરા ગામે સંસ્કૃત પાઠશાળા ટ્રસ્ટીના વિરોધમાં વિદ્યાર્થીઓ દ્વારા ઉગ્ર વિરોધ પ્રદર્શન કરાયું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1