Aapnu Gujarat
ગુજરાત

१ से १४ अगस्त के दौरान हेरिटेज सीटी कार्यक्रम को लेकर विभिन्न आयोजन होगे

८ जुलाई को अहमदाबाद शहर को यूनेस्को द्वारा वैश्विक हेरिटेजसीटी का दर्जा देने के बाद अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा इस अवसर को यादगार बनाने के लिए विशेष प्रकार के बटन, कप, कैप और टीशर्ट जारी करने का आयोजन शुरू किया गया है । इसके अलावा समारोह के पहले दिन भद्र के किले को तैयार किया गया थ्रीडी मेप राज्य के मुख्यमंत्री के द्वारा लोकार्पण किया जाएगा । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद शहर को वैश्विक हेरिटेजसीटी का दर्जा देने के बाद अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा आगामी १ अगस्त से १४ अगस्त तक अहमदाबाद शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन शुरू किया गया है । यह कार्यक्रम का प्रारंभ और समापन राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी द्वारा किया जाएगा । इस दौरान कार्यक्रम के पहले दिन मुख्यमंत्री अहमदाबाद शहर की मध्य में स्थित भद्र के किले का तैयार किया गया थ्रीडी मेप लॉन्च करेंगे । म्युनिसिपल कमिशनर मुकेश कुमार की प्रतिक्रिया अनुसार, शहर में आयोजित यह कार्यक्रम के लिए लोगो, सोवेनियर तैयार किया गया है । इसके अलावा अहमदाबाद शहर के भव्य इतिहास को यादों के साथ शामिल करने के लिए विभिन्न प्रकार के टीशर्ट, केप, कप और बटन तैयार कराया जा रहा है । हालांकि अभी तक यह सभी चीज निश्चित किस रिटेलर्स के वहां मिलेगा यह निर्णय करने का बाकी है । शहर के मेयर गौतम शाह की प्रतिक्रिया अनुसार १४ दिन तक अहमदाबाद शहर में चलनेवाले यह समारोह के दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित स्कूल-कॉलेजों में निबंध स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा । इसके साथ ही हेरिटेज थीम आधारित क्वीज का भी आयोजन किया जाएगा । अहमदाबाद शहर में यह दिनों के दौरान ९ क्लासिकल गुजराती फिल्मों को भी प्रदर्शित किया जाएगा । दूसरी तरफ शहर की कई पोल में स्थित हेरिटेज मकानों तक यात्री पहुंच सके इस उद्देश्य से अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा २५ रिक्शा को भी किराये पर लिया गया है । लोकसंगीत के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है ।

Related posts

PM Modi likely to visit Gujarat on his B’day Sept 17

editor

सूखे – गीले कचरे को ‘डोर टू डम्प’ से अलग कर ले जायेंगे 

aapnugujarat

છોટાઉદેપુર લોકસભાના સાંસદે સંખેડા અને બોડેલી તાલુકામાં માસ્ક અને સૅનેટાઇઝરનું વિતરણ કર્યું

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1