Aapnu Gujarat
ગુજરાત

सूखे – गीले कचरे को ‘डोर टू डम्प’ से अलग कर ले जायेंगे 

शहरभर में से डोर टू डम्प की कामकाज के तहत अभी तक सूखा और गीला यह दो प्रकार के कचरे को एकत्र ही कॉन्ट्राक्टर के वाहन में एकत्र करके पीराणा की डम्प साइट में डालने के लिए ले जाते है । हालांकि अब आगामी १ अगस्त से कचरा को सूखा और गीला यह दो प्रकार में अलग-अलग करके ले जायेंगे । केन्द्र सरकार की सोलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट-२०१६ की गाइडलाइन के अनुसार शहरीजनों द्वारा उत्पन्न होते कचरे को सूखे कचरे और गीला कचरे इस तरह अलग करने का रहता है । कॉर्पोरेशन में वर्ष २०१० से घर- घर से कचरा लेकर इसे पीराणा डम्प साइट में डालते डोर टू डम्प के पुराने कॉन्ट्राक्टरों का कॉन्ट्राक्ट पूरा होने पर फिलहाल में प्रशासन ने नया नीविदा जारी करके नये कॉन्ट्राक्टरों को पसंद किया गया है । अब पहली बार कॉमर्शियल इकाई से भी कचरा एकत्र किया जाएगा । नये कॉन्ट्राक्टरों को करीब १४.३३ लाख आवास के मकानों और ४.५९ लाख कॉमर्शियल इकाई से कचरा एकत्र करने का होने से सुबह में ७ से दोपहर में १ बजे तक आवास मकानों और शाम ६ से रात के ९ बजे तक कॉमर्शियल इकाई से कचरे का एकत्रीकरण करेगा । पहली बार चाली और झोपडपट्टी क्षेत्रों में से कचरा एकत्र करने के लिए २५ पैडल रिक्शा चलाये जायेंगे । इस बारे में आगे की जानकारी देते हुए स्टेन्डिंग कमिटी के चेयरमैन प्रवीण पटेल कहते है, नये कॉन्ट्राक्टरों को उनकी डोर टू डम्प की कामकाज के लिए वर्कऑर्डर दे दिया गया है । लेकिन यह बार संबंधित वाहन में सूखा और गीला कचरा अलग करके ले जायेंगे इसके लिए संबंधित वाहन में दोनों तरफ सूखा और गीला कचरा के एकत्रीकरण की विशेष व्यवस्था की जायेगी । आगामी १ अगस्त से ३० सितम्बर तक में समग्र शहर में सूखा और गीला कचरे को अलग करने की व्यवस्था की जायेगी इसके लिए शहरीजनों को समझाने के लिए पत्रिका वितरण सहित के जनजागृति के कार्यक्रम किए जायेंगे ।

Related posts

સાબરકાંઠા પોલીસ પરિવાર દ્વારા હિંમતનગર ખાતે સંગીત સંધ્યાનો કાર્યક્રમ યોજાયો

aapnugujarat

ચૈતન્ય શંભુ મહારાજના ઉપવાસને સાધુ-સંતો, ભાજપ અગ્રણીઓનો ટેકો

aapnugujarat

गोधावी नहर में सरखेज के ३ युवक डूबे : एक की मौत

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1