Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अबडासा में अब १३ इंच बारिश से हालात खराब

सौराष्ट्र में भारी बारिश के बाद अब कच्छ के अबडासा में १३ इँच बारिश से हालात खराब हो गई है । हजारों लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जाने का काम चल रहा है । भारी बारिश के बाद अलग अलग इलाकों में सेकडो लोगों को बचा लिया गया है । सौराष्ट्र में बारिश का जोर कम होने से आज लोगों को बडी राहत हुई किन्तु अब कच्छ के अबडासा में अधिक बारिश दर्ज हुई है । दूसरी और सुरेन्द्रनगर जिले के दसाडा में १० इंच, ध्रांगध्रा में सात इंच, चोटीला में छह इंच बारिश हुई है । जामनगर के जोडिया में १० इंच बारिश हुई है । राज्य के उत्तर गुजरात, दक्षिण गुजरात-सौराष्ट्र के अलग अलग इलाकों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज हुई है । चोटीला, राजकोट, मोरबी और टंकारा समेत के इलाकों में बारिश का जोर घटा है किन्तु पानी उतरने के बाद अब वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी मिलेगी । आज सुबह तक हजारो लोगों को सुरक्षित स्थानो पर ले जाया गया । शनिवार के दिन राजकोट में २४ घंटे में १८, टंकारा में १७, चोटीला में १५ घंटे में २४ इंच बारिश दर्ज हुई थी । शनिवार के दिन राजकोट-मोरबी और सुरेन्द्रनगर जिले के चोटीला में भारी बा२रिश हुई । राजकोट में पिछले २४ घंटे में १८ इंच, टंकारा में छह घंटे में १७ इंच और चोटीला में १५ घंटे में २४ इंच बारिश दर्ज की गई हैं । राजकोट, टंकारा, चोटीला में हर जगह जलभराव की स्थिति देखने मिली । किन्तु अब स्थिति में सुधार हो रहा है । भारी बारिश के बाद राजकोट मोरबी, टंकारा, चोटीला समेत के क्षेत्रों में स्कुल कोलेज और रोजगार की जगहें बंद रखी गई थी । अभी कुछ ओर दिन स्कूल और कोलेज बंद रहेने की संभावना है । फंसे हुए हजारों लोगों को एनडीआरएफ और बचाव टीमों द्वारा सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया हैं । जलभराव की स्थिति के कारण काफी नुकसान हुआ हैं । तंत्र द्वारा अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए सूचना दे दी गई हैं । भारी बारिश के कारण लोगों के साथ साथ प्राणियोंकी स्थिति भी गंभीर बनी हुई हैं । दूसरी तरफ उत्तर गुजरात के साबरकांठा, बनासकांठा, पाटण, मेहसाणा के क्षेत्रों में और कच्छ सौराष्ट्र के इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई हैं । मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार राज्य में हर जगह भारी बारिश दर्ज की गई हैं । राजकोट, मोरबी और टंकारा में भारी बारिश से जनजीवन को काफी असर हुई हैं। आजी नदी का नजारा देखने लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी । आजी के पानी में तीन से चार फूट की वृद्धि दर्ज की गई हैं । राज्य के चोटीला, मोरबी, टंकारा में भारी बारिशके कारण फंसे लोगों को सुरक्षित जगहों पर स्थानातरण कराया गया हैं । बारिश के माहौल के बीच नदी नाले और तालाब तथा बांध भर गए है ।

Related posts

દિયોદર પોલીસ દ્વારા સઘન ચેકિંગ….

editor

સુરતમાં ત્રીજા માળેથી નીચે પટકાતા મહિલાનું મોત નિપજ્યું

aapnugujarat

ભાજપ ‘કોંગ્રેસ મુક્ત બુથ’ અભિયાન ચલાવશે : વાઘાણી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1