Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

भारतीय रेल ने पहली सौर उर्जा युक्त डेमू ट्रेन लॉन्च की

रेलवे ने हली सौर उर्जा युक्त डीईएमयू (डीजल इलेक्ट्रीक मल्टि यूनिट) ट्रेन का उद्धाटन कर दिया । दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्टेशन से हरियाणा के फारुख नगर स्टेशन के बीच आवाजाही करनेवाली इस ट्रेन के आठ डिब्बों पर कुल १६ सोलर पैनल लगे हैं । मेक इन इंडिया अभियान के तहत बने सोलर पैनल्स की लागत ५४ लाख रुपये आई हैं । दुनिया में पहली बार ऐसा हुआ हैं कि सोलर पैनलों का इस्तेमाल रेलवे में ग्रिड के रुप में हो रहा हैं । ट्रेन में पावर बैक अप ओप्शन है और यह बैटरी पर ७२ घंटे तक का सफर पूरा कर सकती हैं । पिछले साल के रेल बजट में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने एलान किया था कि रेलवे सौर उर्जा से अगले ५ सालों में १००० मेगावॉट बिजली पैदा करेगा । सौर उर्जा युक्त डेमू ट्रेन इसी योजना का हिस्सा हैं । लॉन्चिंग के वक्त प्रभु ने कहा कि भारतीय रेल स्वच्छ एवं अक्षय उर्जा को बढ़ावा देने के प्रति कृतसंकल्प हैं । वहीं रेलवे बोर्ड के मेंबर रविन्द्र गुप्ता ने कहा कि सोलर पावर पहले शहरी ट्रेनों और फिर लंबी दूरी की ट्रेनों में लगाए जाएंगे । अगले कुछ दिनों में ५० अन्य कोचों में ऐसे ही सोलर पैनल्स लगाने की योजना हैं । गुप्ता ने कहा कि पूरी परियोजना लागू हो जाने पर रेलवे को हर साल ७०० करोड़ रुपये की बचत होगी । उन्होंने कहा कि अगले २५ सालो में रेलवे सोलर पैनलों की बदौलत हर ट्रेन में ५.२५ लाख लीटर बचा सकता हैं । इस दौरान रेलवे को प्रति ट्रेन ३ करोड़ रुपये की बचत होगी ।

Related posts

જેટ કટોકટી ગંભીર બની : માત્ર ૧૪ વિમાન ઓપરેટ

aapnugujarat

કોરોનાની રસીની અછત દૂર કરો : મોદી

editor

सेवा प्रदाताओं को कॉल ड्रॉप पर ट्राई द्वारा निर्धारित सीमा का ध्यान रखना चाहिए : प्रसाद

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1