Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

असम बाढ़ से प्रभावित, ३१ हजार ने राहत शिविरों में ली शरण

असम के २४ जिले बाढ़ की चपेट में हैं । बाढ़ के कारण अभी तक ४४ लोगों की जान जा चुकी हैं । लगभग १७.२ लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं । जानवरों पर भी बाढ़ का बुरा असर पड़ रहा हैं । असम में बाढ़ से हालात बदतर होते जा रहे हैं । प्रदेश के २४ जिले बाढ़ की चपेट में हैं । बाढ़ के कारण अभी तक ४४ लोगों की जान जा चुकी हैं । लगभग १७.२ लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं । जानवरों पर भी बाढ़ का बुरा असर पड़ रहा हैं । गैडों के लिए मशहूर काजीरंगा नेशनल पार्क आधा डूब चुका हैं । पार्क के जानवरों को बाढ़ से बचाने की कोशिशें की जा रही हैं । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वोत्तर के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति पर चिंता जताई हैं । उन्होंने केन्द्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद पहुंचाने का भरोसा दिलाया हैं । मोदी ने कहा कि उन्होंने गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू से व्यक्तिगत रुप से राहत एवं बचाव कार्य का निरीक्षण करने और हरसंभव मदद सुगम बनाने को कहा हैं । उन्होंने बाढ़ की स्थिति पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू तथा दिल्ली एवं राज्यों के अधिकारियों से बात की । अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि बाढ़ की वजह से अब तक कम से कम ४४ लोगों की मौत हो चुकी हैं । असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अधिकारियों के मुताबिक बीते २४ घंटों में अलग अलग हादसों में पांच लोगों की मौत हुई । एएसडीएमए ने बताया कि बुधवार तक १७ लाख १८ हजार १३५ लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं । ३१ हजार लोगों के लिए २९४ राहत शिविर लगाए गए हैं । राहत दल बचाव कार्य में लगे हैं । दल ने अब तक २ हजार से ज्यादा लोगों को बाढ़ से बचाकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया हैं ।

Related posts

सीबीआई विवाद : सुप्रीम ने मोदी सरकार से पूछा डायरेक्टर पर चयन समिति से क्यों नहीं ली गई मंजूरी

aapnugujarat

उत्तर प्रदेश में राहुल को ‘शक्ति’ नहीं दे रहे कांग्रेस कार्यकर्ता

aapnugujarat

વોટ્‌સએપ મેસેજિસમાં ત્રીજા બ્લૂ ટીકની વાત ફેક

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1