Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

सभी प्रोजेक्टों को २०२२ तक पूरा करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आदेश दिए

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी तरह के पेन्डिंग पड़े प्रोजेक्टों को पूरे करने के लिए पांच साल की समय सीमा तय की हैं । इस दौरान प्रधानमंत्री ने केन्द्र और मुख्य चीफ सेक्रेटरियों को साफ शब्दों में कह दिया है कि किसी भी किंमत पर अमलीकरण पर विलंब नहीं चलाया जाएगा । पिछले सालों के प्रोजेक्टों को तीव्र गति से पूरे कर दिए जाएगे । प्रोएक्टिव गवर्नन्स को टाइमली इम्प्लीमेनटेशन के बारे में बैठक में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह भी कहा कि हर तरह की तैयारी तीव्र गति से आगे बढ़ाई जाए वह आवश्यक हैं । दशक पुराने हावडा-अमता नये ब्रोडगेज लाइन प्रोजेक्ट को भी आगे बढ़ाने जाना आवश्यक हैं । प्रधानमंत्री ने कहा कि इस तरह के विलंब के कारण खर्च में भी तीव्र वृद्धि हो रही हैं । उन्होंने कहा कि २०२२ में हम गुजरात की स्वतंत्रता के ७५ साल का उत्सव मनाने जा रहे हैं । तब यह सभी प्रोजेक्ट जल्द से जल्द पूरे कर दिए जाए वह जरुरी हैं । सभी विभागों को आगे बढ़कर पेन्डिंग रहे प्रोजेक्टों को आगामी पांच साल तक पूरे करने कहा गया हैं । मोदी ने रेलवे को भी यह महाकाय चुनौती को पूरी करने अपील की थी । रेलवे प्रोजेक्टों को पूरा करने कहा गया हैं । केन्द्रीय मार्ग परिवहन मंत्रालय द्वारा कई प्रोजेक्ट आगामी दिनों मंे शुरु किए जाएगे । यह प्रोजेक्ट यथास्थिति आगे बढ़े उस पर मोदी सरकार ने प्राथमिकता देने कहा हैं ।

Related posts

સંગીતકાર ઇલૈયારાજા પદ્મ વિભૂષણથી સમ્માનિત

aapnugujarat

नीतीश सरकार गिराने का ऑफर दिया थाः सुशील मोदी

aapnugujarat

Sajjad Gani Lone move to SC against Abrogation of Article 370

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1