Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

नीतीश सरकार गिराने का ऑफर दिया थाः सुशील मोदी

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी पार्टी के साथ जाने का रास्ता खुला रखा हैं । लालू के कुछ वरिष्ठ सहयोगी केन्द्र सरकार में शामिल भाजपा के कुछ बड़े नेताओं से मिले । पहले दिन से ही नीतीश कुमार, लालू प्रसाद का गठबंधन आसान नहीं रहा हैं । उनके बीच कोई मेल नहीं हैं ।ना तो उनके केमेस्ट्री अच्छी है, न उनकी सोच मिलती है । १७ महीनों की सरकार में कई मुश्किले रही । यह सरकार अब तक आपसी झगड़े की वजह से कोई बोर्ड या कमीशन नहीं बना पाई हैं । पिछले ९ महीनों से सारे ट्रांसफर, पोस्टिंग लटके हुए है, क्योंकि कई सारे दागी अफसरों की तैनाती लालू अपने हिसाब से कराना चाहते हैं । मैं नीतीश का मिजाज और उनकी कार्यशैली जानता हूं, वह लालू के साथ कभी सहज नहीं हो सकते । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पाकिस्तान दौरे, सर्जिकल स्ट्राइक, नोटबंदी जैसे बड़े कदमों का नीतीश समर्थन कर चुके हैं । अब उन्होंने भाजपा के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का भी समर्थन किया हैं । उन्होंने कांग्रेस को संदेश दिया है कि वह उनकी हां में हां मिलाने वाले नहीं हैं । इनकम टैक्स अधिकारियों ने चार प्रोपर्टी को कब्जे में लिया है, इनमें से तीन लालू के बेटे तेजस्वी से जुड़ी हैं । इनकम टैक्स डिपार्टमेन्ट ने मीसा भारती को इस बारे में नोटिस दिया है कि वह बताएं कि कैसे उन्होंने ये प्रोपर्टी बनाई और पूरी संभावना हैं . तेजस्वी को भी ऐसा ही नोटिस जारी किया जाएगा । अपनी कमाई के बारे में सफाई देने के लिए उपमुख्यमंत्री के तौर पर उन्हें इनकम टैक्स के सामने हाजिर होना पड़े, ऐसी हालत में उन्हें इस्तीफे दे देना चाहिए । अगर वह इस्तीफा नहीं देते हैं, तो नीतीश कुमार उन्हें बर्खास्त करने के लिए मजबूर होंगे ।

Related posts

भारत ने रूस के साथ साइन की ऐंटी-टैंक मिसाइल डील

aapnugujarat

MCI अधिनियम की जगह लाये जा रहे NMC विधेयक का मुद्दा DMK ने उठाया

aapnugujarat

जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल के घर समेत कई जगहों पर ईडी ने मारा छापा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1