Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

आतंकी हमले के मद्देनजर कांवड़ यात्रा के लिए हाई अलर्ट

कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के बाद पूरे देश में कई हिस्सों में अलर्ट हैं । दिल्ली मुंबई समेत कई महानगरो में सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए गए हैं । वहीं कावड़ यात्रा को लेकर भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया हैं । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को सकुशल कांवड़ यात्रा कराने के निर्देश दिए हैं । यूपी पुलिस के एडीजी (लॉ एंड ओर्डर) आनंद कुमार ने सभी जिलों के एसपी को कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम के निर्देश दिए हैं । अमरनाथ यात्रियों पर हमले के मद्देनजर यूपी में होने वाली कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमले की आशंका बढ़ गई हैं । कुछ दिन पहले ही खुफिया एजेंसियों ने कांवड़ यात्रा को लेकर अलर्ट जारी किया था । योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कावड़ यात्रा के मद्देनजर सभी जिलों के एसपी को सुरक्षा के निर्देश दिए गए हैं । डीजीपी और प्रमुख सचिव इस पर कड़ी नजर रखेंगे । श्रद्धालु सुबह ६ से रात १० बजे तक लाउडस्पीकर इस्तेमाल कर सकते हैं । पुलिस उन्हें नहीं रोकेगी । कांवड़ समिति प्रशासन ने अनुमति लेनी होगी । श्रद्धालु को अपने पास आईडी प्रूफ रखना होगा । दिल्ली से हरिद्वार के बीच होने वाली कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के इंतजाम का जायजा लिया गया । इस दौरान पुलिस मुस्तैद नजर आई हैं । रास्ते में मिले कांवडियों ने बताया कि वे फरीदाबाद से आ रहे थे । उन्हें हर जगह पुलिस मिली है । सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं । इसलिए उन्हें किसी भी जगह खतरे का एहसास नहीं हुआ । मुजफ्फरनगर में भी कावड़ यात्रियों के रुट पर सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई हैं । मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रियों का एक बड़ा ट्रांजिट पॉइंट हैं । खुफिया अलर्ट के मुताबिक कांवड़ यात्रा के दौरान आतंकी हमला कर सकते हैं . आतंकी भगवा वेश मं यात्रा में शामिल होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं । आतंकी ट्रक या बस जैसी बड़ी गाड़ी को यात्रियों की भीड़ पर चढ़ा सकते हैं ।

Related posts

પેન્શન એક અધિકાર છે કોઇ સબસિડી નથી : સુપ્રીમ

aapnugujarat

હાફીઝ સઇદ દ્વારા પીઓકેમાં ટેરર ફંડિગ માટે ડોનેશન કેમ્પ

aapnugujarat

ભાજપ કાર્યકરોની ઓળખ માં ભારતીના લાલ તરીકે છે : મોદી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1