Aapnu Gujarat
Uncategorized

७०० करोड़ के खर्च पर ओखा से बेट पुल का निर्माण होगा

द्वारका में जगतमंदिर के परिसर में द्वारकाधीश मंदिर व्यवस्थापक समिति के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री विजय रुपाणी तथा उनकी पत्नी अंजलीबहन रुपाणी का भव्य स्वागत किया गया था । इस अवसर पर उनके साथ कृषि मंत्री चिमनभाई सापरिया उपस्थित हुए थे । स्वागत बाद मुख्यमंत्री ने शारदा मठ में पहुंचकर श्री द्वारकाधीशजी के झंडा का पूजा करके ठाकोरजी के दर्शन करके श्रद्धा और भक्तिभावपूर्वक  द्वारकाधीश के चरणों में सिर झुकाकर पूजा अर्चना किया था तथा जगतमंदिर के शिखर पर झंडा फहराया गया था । शारदापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वतीजी महाराज के ६७वां चातुर्मास व्रत अनुष्ठान के अवसर पर शनिवार को मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने परिवार शुभकामना मुलाकात करके आशीर्वाद लिया था । स्वामी स्वरूपानंद सरस्वतीजी ने मुख्यमंत्री को जनहित कदम उठाने के लिए राज्य की जनता का आशीर्वाद तो मिलता है लेकिन शुभ कार्यों में संतों के आशीर्वाद अपने आप मिल जाता है । यह बताकर मुख्यमंत्री को अच्छा शासन के लिए आशीर्वाद दिया था । उसके बाद मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने सुदामा सेतु की मुलाकात की थी । मुलाकात के अवसर पर मुख्यमंत्री ने बताया है कि ७०० करोड़ के खर्च से ओखा से बेट पुल का निर्माण होने की कार्यवाही शुरू की गई है । जनहिस्सेदारी से निर्माण हुए सुदामा सेतु के कारण पंचकुई क्षेत्र का पर्यटन स्थल के तौर पर विकास होगा । प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के तहत राज्य के यात्राधामों में २४ घंटे सफाई कामकाज उपलब्ध कराया गया है ।इस अवसर पर सांसद पुनमबहन माडम, विधायक सर्वश्री पबुभा माणेक, किरीटसिंह राणा, जिला भाजपा प्रमुख कालुभाई चावडा, ग्रामगृह निर्माणबोर्ड के चेयरमेन मुलुभाई बेरा, गौसेवा आयोग के अध्यक्ष, डॉ. वल्लभभाई कथीरिया, नगरपालिका द्वारका के प्रमुख नीलाबहन उपाध्याय, कलेक्टर एचके पटेल, प्रांत अधिकारी भाविन सागर सहित अग्रणी मेघजीभाई कणजारिया, रमेशभाई हेरमा, पालाभाई करमुर, चेतन रामाणी आदि उपस्थित हुए थे ।

Related posts

મનિષ સિસોદિયાએ ભાવનગરમાં સ્કૂલની લીધી મુલાકાત

aapnugujarat

शानदार कार्य हैदराबाद पुलिस, हम आपको सलाम करते हैं : नेहवाल

aapnugujarat

શ્રી સોમનાથ ટ્રસ્ટ દ્વારા ગૌશાળાને દવા રૂપે અનુદાન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1