Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

राष्ट्रपति चुनावः १६ को कोविंद के साथ एनडीए सांसदों की बैठक

राष्ट्रपति चुनाव में अब ९ दिनों का समय शेष हैं । एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद जोर शोर से चुनाव प्रचार में लगे हैं । १६ जुलाई की शाम ५ बजे संसद भवन में एनडीए के सभी सांसदों की बैठक बुलाई गई हैं । इस बैठक में रामनाथ कोविंद के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी हिस्सा लेंगे । एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ९ जुलाई को चुनाव प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ जाएंगे । कोविंद के साथ वित्तमंत्री अरुण जेटली और अरुण सिंह होंगे । इनके साथ सांसद संजय जायसवाल भी होंगे । दो दिन बाद रामनाथ कोविंद गुजरात जाएंगे । इस दौरान कोविंद के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भाजपा नेता भुपेन्द्र यादव और नरेन्द्र तोमर होंगे । १२ जुलाई को रामनाथ कोविंद झारखंड जाएंगे । इस दौरे पर कोविंद के साथ अनंत कुमार और कैलाश विजयवर्गीय होंगे । कोविंद १३ जुलाई की सुबह हिमालय प्रदेश के शिमला और उसी दिन शाम को राजस्थान के जयपुर जाएगे ।जयपुर स्थित मुख्यमंत्री हाउस में कोविंद बैठक करेंगे । इस दौरान केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और भाजपा नेता भुपेन्द्र यादव मौजूद रहेंगे । इससे पहले रामनाथ कोविंद ने उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब जैसे राज्यों में निर्वाचित प्रतिनिधियों से मुलाकात की हैं । राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का मुकाबला विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार से हैं । विपक्ष पार्टियों ने मीरा कुमार का समर्थन किया हैं । लेकिन जेडीयू रामनाथ कोविंद का समर्थन कर रही हैं । इसके चलते विपक्ष में मतभेद पैदा हो गया हैं । बता दें कि एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के नामांकन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज और वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी भी मौजूद थे ।

Related posts

UP economy will make a trillion dollar economy : CM Yogi Adityanath

aapnugujarat

ઝારખંડમાં ધુમ્મસ વચ્ચે અકસ્માત : આઠનાં મોત

aapnugujarat

નંદન નિલેકણીને ડિજિટલ પેમેન્ટ પેનલના અધ્યક્ષ બનાવાયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1