Aapnu Gujarat
ગુજરાત

म्युनिसिपल एस्टेट विभाग ने शहर में १७ दुकानों, १० पार्टी प्लोटों की ऑफिस तोड़ी

अहमदाबाद शहर में रोडलाइन को लागू करने के तहत गुरुवार को नये पश्चिमजोन में स्थित भूयंगदेव क्रॉस रोड से मेमनगर तरफ जाने के रास्ते पर स्थित १७ दुकानों और १० पार्टी प्लोटों की ऑफिस म्युनिसिपल प्रशासन द्वारा यह रोड को ३० मीटर का करने के तहत तोड़ा गया है । इस बारे में नये पश्चिमजोन के डेप्युटी एस्टेट ऑफिसर चैतन्य शाह ने एक बातचीत में कहा है कि, मूल पुराना ग्रीन बेल्ट की स्थित यह जगह में बिना मंजूरी से १७ दुकानों और १० पार्टी प्लोट के संचालकों द्वारा कई गैरकानूनी ऑफिस बनायी गई थी । यह सभी को बारबार म्युनिसिपल प्रशासन की तरफ से निर्माणकाम हटाने के लिए नोटिस भी दी गई थी फिर भी यह अतिक्रमणों को नहीं हटाने से गुरुवार को कॉन्ट्राक्टर के मजदूरों, जेसीबी सहित के साधनों की मदद से यह निर्माणकाम को हटाया गया है । यह निर्माणकाम हटाने से चार रास्ते पर के ट्राफिक का बोझ सरल होगा । आनेवाले समय में इस प्रकार के गैरकानूनी निर्माणकामों को हटाने की कार्यवाही चालु रखी जाएगी ।

Related posts

સુરતમાં હોસ્પિટલમાં દાખલ કોરોનાનાં દર્દીઓની સંખ્યામાં ઘટાડો

editor

શહેરમાં મેલેરિયા સહિત પાણીજન્ય રોગના કેસોની સંખ્યા વધી

aapnugujarat

ડુંગળીનું ઓછું વાવેતર આ વર્ષે ગ્રાહકોને રડાવશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1