Aapnu Gujarat
ગુજરાત

विवेकानंदनगर में पिछले १५ दिन से गटर का पानी रोड पर

अहमदाबाद शहर के पूर्वजोन में स्थित विवेकानंदनगर के निवासियों ने पिछले १५ दिन से भी ज्यादा समय से बदतर परिस्थिति के बीच गुजारा कर रहे सेक्टर -३ में गटर भर रही है इस बारे में स्थानीय निवासियों द्वारा ऑनलाइन तथा लिखित शिकायतें करने के बावजूद भी आज दिन तक एक भी अधिकारी इस क्षेत्र में नहीं आया है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व जोन में स्थित विवेकानंदनगर अलग अलग सेक्टरों में बांटा गया है । सेक्टर नंबर-३ में स्थित मुख्य गटरलाइन पिछले १५ दिन से भी ज्यादा समय से भर रही है । इस बारे में स्थानीय निवासियों द्वारा कई बार स्थानीय कॉर्पोरेटरों और ऑफिस का संपर्क किया गया फिर भी आज दिन तक नहीं है कॉर्पोरेटर इस सेक्टर में नहीं आये है म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन का स्टाफ । यह सेक्टर के निवासी कांतिलाल व्यास ने एक बातचीत में कहा कि, २० जून को उन्होंने इस मामले में ऑनलाइन अर्जी की थी । बाद में चार दिन के बाद २४ जून को रामोल-हाथीजण की म्युनिसिपल ऑफिस में लिखित अर्जी दी है । स्थानीय कॉर्पोरेटरों को भी इस मामले में पेशकश की गई है । फिर भी १५ दिन के बाद भी यह समस्या का कोई निराकरण प्रशासन नहीं लाया है कोई भी इस क्षेत्र में नहीं आते है । यदि ऐसा परिस्थिति चालु रहेगा तो यह क्षेत्रों में महामारी फैलने की दहशत है ।

Related posts

સાબરકાંઠા એલસીબીએ ખેડબ્રહ્મા પાસેથી વિદેશી દારૂ ઝડપ્યો

aapnugujarat

બનાસકાંઠાની થરાદ રેફરલ હોસ્પિટલ પાસે બાઈકચાલક યુવકનું અકસ્માતમાં મોત

editor

તાજેતરમાં ભારે વરસાદથી નુકશાન પામેલ રાષ્ટ્રીય ધોરીમાર્ગના મરામત અંગે  સમિક્ષા બેઠક યોજતા કેન્દ્રીય મંત્રીશ્રી મનસુખ માંડવિયા  

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1