Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

मिशन बंगाल पर नड्डा : ‘लोक्खो सोनार बांग्ला’ का शुभारंभ

पश्चिम बंगाल में चुनाव की तारीखों के नजदीक आते-आते सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भाजपा के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। इसी बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को कोलकाता में लोक्खो सोनार बांग्ला का किया शुभारंभ। इसके बाद उन्होंने कहा कि सोनार बांग्ला बनाने के लिए राज्य के दो करोड़ लोगों से सुझाव मांगे जाएंगे। इसके लिए पूरे राज्य में 30,000 सुझाव बॉक्स लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर बंगाल में आयुष्मान भारत योजना और पीएम किसान सम्मान निधि को लागू किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ कोलकाता पुलिस ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा को इजाजत देने से मना कर दिया। इसे लेकर भाजपा का कहना है कि यात्रा को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इशारे पर अनुमति नहीं दी गई है। पार्टी इसके खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाएगी।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोलकाता में ‘लोक्खो सोनार बांग्ला (मैनिफेस्टो) क्राउडसोर्सिंग अभियान’ की शुरुआत कर दी। इस मौके पर राज्य भाजपा प्रमुख दिलीप घोष और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी उपस्थित रहे। जेपी नड्डा ने कहा, ‘भाजपा चुनाव के क्रम में आगे बढ़ते हुए बंगाल की प्रबुद्ध जनता का सहयोग लेते हुए आगे बढ़ने का निश्चय किया है। इस क्रम आज एक कदम उठाते हुए ‘लोखो सोनार बांग्ला’ इस लक्ष्य को लेकर हम चले। हम चाहते हैं कि बंगाल के लोग आगे आएं और सोनार बांग्ला के निर्माण में योगदान दें। इस तरह हमने राज्य के लोगों से दो करोड़ सुझाव और सलाह लेने का फैसला किया है। पूरे बंगाल में लगभग 30,000 सुझाव बॉक्स लगाए जाएंगे। हमारे पास एक मिस्ड कॉल नंबर- 9727294294 भी है। इस नंबर पर लोग व्हाट्सएप के जरिए भी अपने सुझाव भेज सकते हैं। ये कैंपेन 3 मार्च से 20 मार्च तक हर विधानसभा को कवर करेगा।’
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, हम बंगाल में आयुष्मान भारत योजना को लागू करेंगे। अगर बंगाल हेल्थ क्षेत्र में पिछड़ा रहेगा तो देश कैसे आगे बढ़ेगा? इसलिए बंगाल को हेल्थ की दृष्टि से आगे बढ़ाने की जरूरत है। पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ बंगाल के किसानों को नहीं मिल रहा है। प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि ये योजना बंगाल में लागू होगी और पुरानी किश्तें भी यहां के किसानों को मिलेंगी। बंगाल में मोदी सरकार की आयुष्मान योजना लागू करेंगे। हम बंगाल में एक नई संस्कृति देने वाले हैं, नो कट-मनी। बंगाल को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाएंगे। बंगाल में अवैध कोल माइनिंग को रोकेंगे। सिंडिकेट के धंधे को भी पूरी तरह से बंद करेंगे। हम बंगाल के लोकल प्रोडक्ट को ग्लोबल मार्केट में पहुंचाने का प्रयास करेंगे। चुनाव प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो मार्च को पश्चिम बंगाल जाएंगे।
भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने दावा किया कि बंगाल पुलिस ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा को मिली मंजूरी को रद्द कर दिया है। ये यात्रा कांचरापारा से बैरकपुर तक होनी थी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी इसमें शामिल होना था। अर्जुन सिंह का कहना है कि भाजपा इस मामले को लेकर अदालत जाएगी और यात्रा को फिर से आगे बढ़ाएगी। सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘पुलिस ने ममता के निर्देश पर कांचरापारा से बैरकपुर तक घोष पारा रोड पर परिवर्तन यात्रा के लिए आज मिली अनुमति को रद्द कर दिया है। यात्रा स्थगित कर दी गई है, हम अदालत में जाएंगे और यात्रा को फिर से शुरू करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाकी के कार्यक्रम जारी रहेंगे।’
पार्टी के मीडिया विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी अनिल बलूनी ने बुधवार को कहा कि इस चुनावी राज्य के अपने एकदिवसीय दौरे पर नड्डा कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। बलूनी ने कहा कि नड्डा गुरुवार को कोलकाता में ‘लोक्खो सोनार बांग्ला घोषणापत्र क्राउडसोर्सिंग’ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। बता दें कि भाजपा नेता पश्चिम बंगाल के अपने हालिया दौरों में राज्य को ‘सोनार बांग्ला’ के रूप में पुन: स्थापति करने का वादा करते रहे हैं।

Related posts

Bomb squad defuses suspected IED in Navi Mumbai

aapnugujarat

સુષમા સ્વરાજની સ્પષ્ટતાઃ ભારતે કયા સંજોગોમાં ચીનને કરવી પડી ચેલેન્જ

aapnugujarat

નીતીશકુમાર ગમે ત્યારે મુખ્યમંત્રી પદ છોડી શકે છે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1