Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

PM मोदी ने पुडुचेरी में कई विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पुडुचेरी के अपने दौरे के दौरान 2,000 करोड़ रुपए की लागत वाली चार लेन राजमार्ग परियोजना की आधारशिला रखी। कई विकास परियोजनाओं के उद्धाटन और शिलान्यास के बाद पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पुडुचेरी कवियों और विद्वानों की भूमि हैं। इन परियोजनाओं से पुडुचेरी के लोगों के जीवन में बदलाव आएगा।
पीएम मोदी ने JIPMER की कराईकल शाखा के परिसर और सागर माला योजना के तहत विकसित किए जा रहे 44 करोड़ रुपए लागत वाले छोटे बंदरगाह की भी आधारशिला रखी। पीएम मोदी ने पुडुचेरी नगरपालिका कार्यालय (माइरे) की पुनर्निर्मित भवन का भी उद्घाटन किया। इसे तटीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण परियोजना के तहत 14.83 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है।पीएम मोदी का पुडुचेरी दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ है। कुछ दिन पूर्व पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार गिर गई। अब चुनाव तक वहां राष्ट्रपति शासन रहेगा।

Related posts

અમરનાથ યાત્રા દરમિયાન મોટા હુમલાનો ખતરો

aapnugujarat

યુદ્ધ જ નથી થઈ રહ્યું તો સૈનિકો શહીદ કેમ થાય છે ?ઃ ભાગવત

aapnugujarat

कन्नौज में बस और ट्रक में भिडंत : 20 की मौत

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1