Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,110 नए मामले

भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित हैं। हालांकि अब भारत में कोरोना के दैनिक आंकड़ों में कमी आने लगी हैं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,110 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,08,47,304 हो गई। वहीं संक्रमण से 78 और रोगियों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,55,158 हो गई। इसके अलावा 1,43,625 मामले अभी सक्रिय हैं।
वहीं अब तक 62,59,008 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। देश में महज 24 दिन में 60 लाख हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जा चुका है। अमेरिका को इसमें 26 और ब्रिटेन को 46 दिन लगे थे। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, 60.35 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।
देश में रिकवरी दर बढ़कर अब 97.05 फीसदी हो गई है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.43 फीसदी हो गई है. कुल 31 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में पांच हजार से कम सक्रिय मामले हैं। वहीं, कुल सक्रिय मामलों में से 79.69 फीसदी पांच राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों से हैं। अकेले भारत के कुल सक्रिय मामलों में से संचयी रूप से (69.41 फीसदी) दो राज्यों केरल और महाराष्ट्र से हैं।

Related posts

કોરોનાના વધતા કેસને લઈને પુનામાં નાઇટ કર્ફ્યુ, સ્કૂલ-કોલેજ પણ બંધ

editor

કોરોનાની બીજી લહેર જીવલેણ, ૬ મહિના બાદ ૮૧ હજાર નવા કેસ

editor

ચીન સાથે યુદ્ધની આશંકા વચ્ચે રક્ષામંત્રાલયે સરકાર પાસે કરી વધુ બજેટની માંગ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1