Aapnu Gujarat
Uncategorized

हीरो मोटोकॉर्प का लाभ 14% बढ़कर 1,029 करोड़ रुपए

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 दिसंबर 2020 को समाप्त तीसरी तिमाही में 13.7 प्रतिशत बढ़कर 1,029.17 करोड़ रुपए रहा। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 905.13 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। हीरो मोटोकॉर्प ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में परिचालन से आय बढ़कर 9,827.05 करोड़ रुपए हो गई, जबकि 2019-20 की तीसरी तिमाही में यह 7,074.86 करोड़ रुपए थी। इस दौरान एकल आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ साल भर पहले के 880.41 करोड़ रुपए से 23.17 प्रतिशत बढ़कर 1.084.47 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस दौरान एकल आधार पर परिचालन से राजस्व बढ़कर 9,775.77 करोड़ रुपए हो गया, जो 6,996.73 करोड़ रुपए था।
हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) निरंजन गुप्ता ने कहा, ‘‘तीसरी तिमाही में हमारा प्रदर्शन चुनौतीपूर्ण और अस्थिर वातावरण के बावजूद कंपनी की परिचालन क्षमता व अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता को रेखांकित करता है।” कंपनी के निदेशक मंडल ने 65 रुपए प्रति शेयर (3,250 फीसदी) के अंतरिम लाभांश की सिफारिश की। इसके अलावा, 10 करोड़ दोपहिया वाहन का उत्पादन का स्तर प्राप्त करने को लेकर 100 करोड़ रुपए यानी पांच रुपए प्रति शेयर के विशेष अंतरिम लाभांश की भी सिफारिश की गयी है। इससे कुल अंतरिम लाभांश 70 रुपए प्रति शेयर हो गया। कंपनी ने 21 जनवरी 2021 को 10 करोड़ दोपहिया वाहन का उत्पादन करने के स्तर को पार किया।

Related posts

અમદાવાદમાં ૯૯ વર્ષના સામુ બાએ ૪ દિવસમાં કોરોનાને હરાવ્યો

editor

CM e-dedicates and e-launches Rs.41.36-cr Bhavnagar Range IGP office, police lines

editor

AMTSનું વર્ષ ૨૦૨૧-૨૨નું રૂ.૫૨૩.૭૩ કરોડનું ડ્રાફ્ટ બજેટ મંજુર

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1