Aapnu Gujarat
ગુજરાત

माणेक बुरज को २३ लाख के खर्च से मरम्मत किया जाएगा

आगामी ८ जुलाई को पोलेन्ड में होनेवाली यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज समिट में अहमदाबाद के देश के प्रथम वर्ल्ड हेरिटेजसिटी के दावे के बारे में अंतिम निर्णय लिया जाएगा । इसके साथ-साथ शहर की ऐतिहासिक धरोहर की देखभाल के लिए म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा इस दिशा में काम शुरू किए जाने से विवेकानंद रिवरब्रिज के पूर्व छोर पर स्थित माणेक बुरज के मरम्मत के लिए २३ लाख रुपये खर्च किए जायेंगे । शहर का प्रसिद्ध खानेपीने का बाजार माणेकचौक से प्रचलित है इसी तरीके से विवेकानंद रिवरब्रिज के पूर्व छोर पर माणेकनाथ बावा को जोड़ता माणेक बुरज है । यह ऐतिहासिक माणेक बुरज के मरम्मत के लिए चालु वित्तीय वर्ष २०१७-१८ के स्टेन्डिंग कमिटी के संशोधित बजट में सत्ताधीशों द्वारा विशेष प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसके लिए सत्ताधीश भाजपा पार्टी द्वारा बजट में एक करोड़ रुपये आवंटित करायी गई थी, हालांकि अब म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा माणेक बुरज के रिपेरिंग के लिए २३.०७ लाख रुपये का बजट भी तैयार किया गया है । कुछ ही दिनों में बजट आधारित नीविदा जारी करके नवरात्री से माणेक बुरज की मरम्मत शुरू की जाए ऐसी संभावना है ।

Related posts

વિદેશી દારુ તથા પીસ્ટલ સાથે શખ્સ ઝડપાયો

editor

કરજણ ખાતે પ્રજ્ઞાચક્ષુઓને કીટનું વિતરણ કરાયું

editor

आरटीओ में नया सोफ्टवेयर आया लेकिन काम में तेजी नहीं

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1