Aapnu Gujarat
ટેકનોલોજી

जियो यूजर्स को नए साल का तोहफा

जियो ने अपने यूजर्स को नए साल का तोहफा देते हुए 1 जनवरी 2021 से सभी लोकल वॉयस कॉल्स फ्री करने का ऐलान किया है। घरेलू वायस कॉल के लिए इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (IUC) व्यवस्था खत्म होने के साथ रिलायंस जियो ने गुरुवार को कहा कि भारत में उसके नेटवर्क से अन्य नेटवर्कों पर सभी कॉल 1 जनवरी 2021 से मुफ्त हैं। एक बयान के मुताबिक दूरसंचार नियामक (TRAI) के निर्देशों के अनुसार देश में 1 जनवरी 2021 से ‘बिल एंड कीप’ व्यवस्था लागू की जा रही है, जिससे सभी घरेलू वॉयस कॉल के लिए IUC शुल्क खत्म हो जाएंगे।
कंपनी ने आगे कहा कि इंटरनेट के इतर घरेलू वायस कॉल शुल्क को शून्य पर वापस करने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए जैसे ही IUC शुल्क खत्म होंगे, जियो एक बार फिर सभी ऑफ-नेट घरेलू वॉयस कॉल को मुफ्त कर देगी, जिसकी शुरुआत 1 जनवरी 2021 से होगी। ऑन-नेट घरेलू वॉयस कॉल जियो नेटवर्क पर हमेशा मुफ्त रही हैं। सरल शब्दों में ऑफ-नेट कॉल उन कॉल को कहते हैं जो दूसरे नेटवर्कों पर की जाती हैं। पिछले एक साल से अधिक समय से, रिलायंस जियो ग्राहकों से दूसरे फोन नेटवर्क पर वॉयस कॉल करने पर प्रति मिनट छह पैसे का शुल्क ले रहा था, लेकिन साथ ही इसके बदले ग्राहकों को समान मूल्य का मुफ्त डेटा दिया जा रहा था।

Related posts

फ्रांस में गूगल और अमेजन पर लगा 16.3 करोड़ डॉलर का जुर्माना

editor

આઇપીએલના મીડિયા રાઇટ્‌સ ખરીદવાની રેસમાં ગુગલ પણ સામેલ

aapnugujarat

ટિકટૉક ઍપ પર પ્રતિબંધ મુકવા અરજી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1