Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

असम में गृहमंत्री अमित शाह ने विभिन्न विकास परियोजनाओं की रखी आधारशिला

गृह मंत्री अमित शाह ने असम में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा, पूर्वी भारत में कभी आंदोलन और हिंसा हुआ करती थी। अलग-अलग समूह हाथ में हथियार लिये दिखते थे, आज वो सारे मुख्यधारा के साथ जुड़े दिखते हैं। एक बहुत बड़े परिवर्तन की शुरुआत नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हुई है।
मुझे आज बहुत आनंद है कि श्रीमंत शंकरदेव का जो जन्मस्थान था, वो घुसपैठियों ने कब्जाया हुआ था। उसे खाली करके आज शंकर देव की महान स्मृति को चीर काल तक स्थायी करने का काम हेमंत बिस्वा शर्मा और हमारे मुख्यमंत्री जी करने जा रहे हैं। मोदी जी ने पूर्वाेत्तर के विकास को केंद्र में रखकर 6 साल तक सरकार चलाई है, आगे भी हमारी सरकार पूर्वाेत्तर की सेवा करती रहेगी। 5 साल में कभी-कभी कोई प्रधानमंत्री पूर्वाेत्तर आ जाए तो आए जाए, मोदी जी ने 6 साल में 30 बार पूर्वाेत्तर का दौरा किया और हर बार तोहफा लेकर आए।

Related posts

ભાવુક માણસ છું એટલે હત્યારાઓને ગોળીઓથી વીંધી નાંખવા કહ્યું : કુમારસ્વામી

aapnugujarat

પ્રવાસીની સુરક્ષાના મુદ્દે કોઇ બાંધછોડ નહીં કરાય : કેન્દ્રીય રેલવે મંત્રી પિયુષ ગોયલ

aapnugujarat

૧૫મી ઓગસ્ટે મદરેસાઓને આદેશ, ત્રિરંગો ફરકાવી રાષ્ટ્રગીત ગાવામાં આવે : યુપી સરકાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1