Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

DHFL के लिए अमेरिका की कंपनी ओकट्री ने लगाई सबसे ऊंची बोली

अमेरिका की कंपनी ओकट्री ने कर्ज के बोझ से दबी दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (DHFL) के लिए सबसे ऊंची बोली लगाई है। डीएचएफएल फिलहाल दिवाला प्रक्रिया में है। डीएचएफएल के अधिग्रहण के लिए नए सिरे से बोलियां मांगी गई थीं। पीरामल एंटरप्राइजेज और अडानी ग्रुप को पीछे छोड़ते हुए ओकट्री ने सबसे ऊंची बोली लगाई है। ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) ने संशोधित बोलियां देने के लिए 14 दिसंबर की समयसीमा तय की थी।
देते हुए कहा कि ओकट्री ने अपनी बोली को बढ़ाकर 36,646 करोड़ रुपए कर दिया है। इसमें 1,000 करोड़ रुपए बीमा के और 3,000 करोड़ रुपये अर्जित ब्याज के शामिल हैं। वहीं पीरामल एंटरप्राइजेज ने 35,550 करोड़ रुपए की बोली लगाई है। इसमें 300 करोड़ रुपए बीमा और 3,000 करोड़ रुपए अर्जित ब्याज के हैं। सूत्रों ने बताया कि ओकट्री ने डीएचएफएल के लिए सशर्त पेशकश की है।
वहीं अडानी समूह ने अपनी बोली को बढ़ाकर 33,100 करोड़ रुपए किया है। इसमें 250 करोड़ रुपए बीमा के और 3,000 करोड़ रुपए अर्जित ब्याज के हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले साल नवंबर में दीवान हाउसिंग फाइनेंस लि. (डीएचएफएल) को दिवाला प्रक्रिया के लिए राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के पास भेजा था। डीएचएफएल पहली वित्तीय कंपनी है जिसे रिजर्व बैंक ने धारा 227 में विशेष अधिकारों के तहत एनसीएलटी के पास भेजा।

Related posts

સીરિયાના કુર્દ પર તુર્કીનો હવાઈ હુમલો

editor

Myanmar Landslide : death toll rises to 51

aapnugujarat

Prez Trump always breaking promises, it was “strange” offer: Iran Prez rejects new deal by US

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1