Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

देश में बीते 24 घंटों में सामने आए कोरोना संक्रमण के 36,652 नए मरीज

देश में कोविड-19 के 36,652 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार को 96 लाख के पार पहुंच गई। इनमें से 90 लाख से ज्यादा लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही संक्रमितों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 94.20 फीसदी हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के 36,652 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96,08,211 हो गई है। वहीं 512 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,39,700 हो गई है।
देश में अब तक 90,58,822 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 94.20 फीसदी हो गई। वहीं मृत्यु दर 1.45 फीसदी है। आंकड़ों के अनुसार देश में इस समय 4,09,689 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कि कुल मामलों का 4.35 फीसदी है। बीते काफी दिनों से सक्रिय मामलों की संख्या पांच लाख से नीचे बनी हुई है। वहीं बीते 24 घंटे में 42,533 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं।

Related posts

બસપ સાથે ગઠબંધન રાખવા અખિલેશ બેઠકો પણ છોડશે

aapnugujarat

Beijing took 15 years to fight air pollution, We will take lesser time : Javdekar

aapnugujarat

મને કાર્યક્રમોમાં આમંત્રણ આપનારા હિન્દુઓ ઘટી ગયા છે : ગુલામનબી આઝાદ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1