Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

इटली जनवरी 2021 के अंत तक 17 लाख लोगों को लगाएगा कोविड का टीका

इटली जनवरी 2021 के अंत तक 17 लाख लोगों को कोरोनो वायरस का टीका लगाएगा। कोविड-19 इमरजेंसी टीम के उच्च अधिकारी ने ये घोषणा की है। अधिकारी डोमिनिको अर्चुी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, सरकार की राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण योजना के तहत, स्वास्थ्य कर्मियों और बुजुर्गों को प्राथमिकता दी जाएगी।
शीर्ष अधिकारी ने कहा, पहला वैक्सीन फाइजर द्वारा दिया जाएगा, और इटली को यूरोपीय संघ (ईयू) स्तर पर की गई खरीद के आधार पर 34 लाख खुराक की पहली किश्त मिलेगी। उन्होंने कहा, टीका जनवरी में देश में आने की उम्मीद है, और योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाओं को उस समय तक टीकाकरण अभियान के लिए तैयार कर लिया जाएगा। उन्होंने समझाया, इस टीके की अपनी विशेषताएं हैं। 34 लाख खुराक हमें जनवरी के अंत तक मिल जाएगें जिससे हम 17 लाख लोगों को टीका लगा सकते हैं। हर व्यक्ति को लगभग तीन सप्ताह के अंतराल पर दो बार खुराक मिलेगी।

Related posts

Afghan Taliban releases 3 indian engineers hostage

aapnugujarat

पाक पीएम इमरान ने ट्विटर अकांउट से सभी को किया अनफॉलो, हुए ट्रोल

editor

ચીનની વસ્તી ૨૦૨૯માં ૧.૪૪ અબજે પહોંચશે અને ૨૦૩૦ પછી ઘટાડો થશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1