Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

‘बैंक ऑफ बड़ौदा’ ने घटाई ब्याज दरें

सार्वजनिक क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक ‘बैंक ऑफ बड़ौदा’ (बीओबी) ने रेपो दर से जुड़ी ऋण ब्याज दर (बीआरएलएलआर) को सात प्रतिशत से घटाकर 6.85 प्रतिशत कर दिया। बैंक की यह नयी दरें एक नवंबर 2020 से लागू होंगी। बैंक के महाप्रबंधक (रेहन एवं अन्य खुदरा ऋण कारोबार) हर्षद कुमार टी. सोलंकी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि इससे आवास ऋण, रेहन ऋण, कार ऋण, शिक्षा ऋण, व्यक्तिगत ऋण इत्यादि के ग्राहकों को लाभ होगा। इससे पहले त्यौहारी मौसम को देखते हुए बैंक ने आवास और कार ऋण पर छूट की पेशकश की थी। बीआरएलएलआर में कटौती के बाद आवास ऋण पर ब्याज 6.85 प्रतिशत और कार ऋण पर 7.10 प्रतिशत, रेहन वाले अन्य ऋण पर 8.05 प्रतिशत और शिक्षा ऋण पर 6.85 प्रतिशत से शुरू होगा।

Related posts

भारी मुश्किल में हैं किसान, जल्द मांगें माने केंद्र : मान

editor

રાજા અને કાનીમોઝીને નિર્દોષ ઠેરવવાને ઇડીએ પડકાર ફેંક્યો

aapnugujarat

અમરનાથ શિવલિંગની સામે જ શાંતિ રાખવી પડશે : નેશનલ ગ્રીન ટ્રીબ્યુનલ્સની સ્પષ્ટતા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1