Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

फ्रांस ने कोरोना से निपटने के लिए आपातकाल किया घोषित

फ्रांस सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए आपातकाल की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही फ्रांस प्रशासन कोरोना की रोकथाम के लिए विभिन्न नियमों का अनुपालन कराएगा। कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही फ्रांस के कई शहरों में अलर्ट भी जारी किया गया था। फ्रांस में महामारी के बढ़ते कदमों के साथ ही कोरोना के कुल मामले सात लाख 79 हजार 63 पहुंच चुके हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 22 हजार 591 नए कोरोना केस सामने आए हैं। इसके साथ ही महामारी की वजह से 104 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि इससे पहले कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते फ्रांस के कई शहरों में अलर्ट जारी कर दिया गया था, इसमें पेरिस और मार्सिले भी शामिल हैं। संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए फ्रांस में नए दिशा-निर्देशों को लागू किया गया है। दक्षिण में मोंटपेलियर के प्रांत ने शहर में ज्यादा अलर्ट की घोषणा की है। नए निर्देशों के तहत बार और कैफे को बंद रखने का फैसला लिया गया है। वहीं शनिवार (10 अक्तूबर) को कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ने से फ्रांस के चार और शहरों को अलर्ट पर रखा गया था। इसमें दक्षिण-पश्चिम में ल्योन, ग्रेनोवल और सेंट-एटिनी और उत्तर में लिली शहर शामिल हैं। रविवार तक जारी किए आंकड़ों के मुताबिक फ्रांस में अब तक 32,730 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है, लेकिन फ्रांस में मौत का आंकड़ा वास्तव में इससे ज्यादा है क्योंकि कई मरीजों की मृत्यु उनके घरों में हुई है, जिसकी गणना नहीं की गई है। इसके अलावा अस्पताल से भी अधूरे मामले दर्ज किए गए हैं। इतने आंकड़े तब हैं, जब फ्रांस ने कोरोना की गंभीर स्थिति के समय अपनी कमर कस ली थी। रविवार को प्रकाशित नर्सों के राष्ट्रीय क्रम का विश्लेषण कर एक बात सामने आई है कि ज्यादातर नर्स थकान और तंग सा महसूस करने लगे हैं और 37 फीसदी का कहना है कि कोरोना महामारी ने उन्हें अपनी नौकरी बदलने के लिए मजबूर कर दिया है।
एक सर्वे बताता है कि फ्रांस ने अपनी मेडिकल सुविधाओं की बढ़ती जरूरतों में तालमेल नहीं बैठाया। नर्सों की राष्ट्रीय क्रम बताता है कि फ्रांस में अभी 34,000 नर्सों की नौकरी खाली है। फ्रांस और दूसरी जगह नर्सों और दूसरे मेडिकल कर्मचारियों ने अच्छे वेतन, अच्छी कार्य स्थिति और निजी हित के लिए छिटपुट विरोध-प्रदर्शन किए थे।

Related posts

भारतीय सेना और सरकार पर निरंतर हमले करते रहें : अलकायदा प्रमुख जवाहिरी

aapnugujarat

3rd 2+2 ministerial meeting between India-US next week

editor

डॉलर में मजबूती से ‘खुश’ नहीं हूं : ट्रंप

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1