Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

महाराष्ट्र पुलिस पर कोरोना का कहर

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 346 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं और दो संक्रमित जवानों की मौत की खबर है। राज्‍य में कोरोना संकमित पुलिसकर्मियों की संख्‍या अब बढ़कर 14,641 तक पहुंच चुकी है जिसमें से 2,741 जवान सक्रिय हैं और 11,752 स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। राज्‍य में अब तक 148 पुलिसकर्मियों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं, बीते 24 घंटों में 14,718 नए मरीज सामने आये और 355 की मौत दर्ज की गयी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 7,33,568 तक पहुंच चुका है जिनमें से अब तक 7,33,568 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं और 23,444 की मौत हो चुकी है। राज्‍य में अभी 1,78,234 मरीज सक्रिय हैं जिनका कोविड अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है।
वहीं मुंबई में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 1,350 नए मामले सामने आये और 30 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। नगर निगम ग्रेटर मुंबई के अनुसार राजधानी में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब बढ़कर 1,40,882 तक पहुंच चकुी है जिनमें से 1,13,577 मरीज स्‍वस्‍थ हो अस्‍पताल से घर जा चुके हैं जबकि 19,460 मरीज सक्रिय हैं जिनका कोविड अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है। मुंबई में अब तक 7,532 संक्रमितों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 14,888 नए मामले सामने आये और 295 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी थी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में बुधवार तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्‍या 7,18,711 तक पहुंच गयी थी। 5,22,427 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके थे जबकि 1,72,873 मरीज सक्रिय बताये गये थे जिनका कोविड अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है।
वहीं मुंबई में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1,854 नए मरीज सामने आये और 28 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। 776 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया। बृहन्मुंबई महानगरपालिका निगम (BMC) के अनुसार बुधवार तक राजधानी मुंबई में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,39,532 तक पहुंच गयी थी जिनमें से 18,977 मरीज सक्रिय थे जबकि 1,12,743 मरीजों को इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेजा जा चुका था।

Related posts

પ્રજ્ઞા સામે ખટલો ચલાવવા પુરાવા નથી : એનઆઇએ

aapnugujarat

भाजपा ही बिहार सरकार पर उठा रही सवाल : तेजस्वी

editor

गंगा को पूरी तरह स्वच्छ करने में १० साल लगेंगेः उमा भारती

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1