Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

मैंने 5 करोड़ अमेरिकियों की नौकरी बचाई : ट्रंप

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैंने ऐतिहासिक राहत पैकेज के माध्यम से 50 मिलियन यानि 5 करोड़ अमेरिकियों की नौकरियों को बचाया है। न्यू जर्सी के बेडमिनस्टर के कंट्री क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके प्रशासन ने कोरोना वायरस महामारी से पैदा हुए आर्थिक समस्याओं से निपटने के लिए अपने डेमोक्रेटिक विरोधियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उनके विरोधी इस तरह के आंकड़ों को पसंद नहीं करते क्योंकि ये आंकड़े नवंबर में होने वाले चुनावों में उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह अनुमान है कि करदाता के पैसे से $660 बिलियन का फण्ड किया गया। पेचेक प्रोटेक्शन प्रोग्राम ने लगभग 51 मिलियन नौकरियां बचाई हैं। रिपब्लिकन पार्टी, उसके नेता और सबसे बढ़कर स्वयं राष्ट्रपति ट्रंप इस बात का ढिंढोरा पीट रहे हैं। सोमवार को उत्तरी कैरोलिना में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में भी ट्रंप ने इस बात की शेखी बघारी थी। रॉयटर्स द्वारा किये गए अर्थशास्त्रियों के साक्षात्कारों और पे-चेक प्रोटेक्शन प्रोग्राम के डाटा के विश्लेषण से यह सिद्ध होता है कि इस कार्यक्रम ने 51 मिलियन लोगों की नौकरियों को नहीं बचाया है। हालांकि, आधा दर्जन अर्थशास्त्रियों ने माना है कि इस कार्यक्रम से 1 मिलियन से लेकर 14 मिलियन तक नौकरियां बचाई गई है लेकिन यह आंकड़ा ट्रंप के दावे का एक चौथाई है। अमेरिका के ट्रेजरी विभाग में 13 साल वित्तीय अर्थशास्त्री रहे रिचर्ड प्रिसिनज़ानो ने कहा कि “मुझे नहीं लगता कि कोई अर्थशास्त्री है जो यह कहेगा कि इस पीपीपी कार्यक्रम ने 50 मिलियन नौकरियों को बचाया है। रिचर्ड प्रिसिनज़ानो ने अपना विश्लेषण और एमआईटी (MIT) तथा स्थानों पर शोध कर रहे शोधार्थियों के विश्लेषण के आधार पर अनुमान लगाते हुए कहा है कि अमेरिका में रोजगार पाँच और सात मिलियन के बीच ही बचा है। ट्रंप के अपने प्रशासन के अधिकारी 51 मिलियन के आंकड़े को लेकर अलग-अलग स्पष्टीकरण दे रहे हैं।पीपीपी कार्यक्रम की देखरेख कर रहे ट्रेजरी विभाग और लघु व्यवसाय प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि 51 मिलियन उन श्रमिकों की संख्या दर्शाती है जिन्हें अलग अलग व्यवसायों से लोन मिलना तय हुआ है न कि वे जिनकी नौकरी बच गई है।

Related posts

Iraq में अमेरिकी सेना का विमान क्रैश

editor

न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर फहराया जाएगा तिरंगा

editor

પાક.માં ચૂંટણીના એક દિવસ પહેલાં બે બ્લાસ્ટ : ૨૮નાં મોત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1