Aapnu Gujarat
મનોરંજન

सुशांत के पिता ने रिया पर लगाया आरोप, बोले – मेरे बेटे को जहर देती थी, हत्यारि है वो

सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती उलझती जा रहा है। इस मामले में ईडी, सीबीआई के बाद अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया चक्रवर्ती समेत 5 लोगों पर केस दर्ज किया है। वहीं सुशांत के पिता केके सिंह ने एक वीडियो जारी कर रिया चक्रवर्ती पर खुलकर आरोप लगाए। केके सिंह के मुताबिक, रिया लंबे समय से सुशांत को जहर पिलाती थी और वह उसकी हत्यारी है। उन्होंने रिया और उसके सहयोगियों को जल्दी गिरफ्तार करने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी टीम रिया और उसके सहयोगियों को जल्दी गिरफ्तार करें और सजा दिलाएं। इस बीच सुशांत केस में सीबीआई जांच के सातवें दिन फिर डीआरडीओ गेस्ट हाउस के बाहर हलचल तेज हो गई है। सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती समेत उसके परिजनों से पूछताछ नहीं की गई थी, बल्कि उनके बयानों को दर्ज किया गया था, उसके बाद उन्हें दोबारा कभी नहीं बुलाया गया। साथ ही केस में जांच अधिकारी ने दोबारा कभी भी घटना स्थल की जांच नहीं की। ये खुलासा जांच अधिकारी भूषण बेलनकर और जगताप सिंह ने सीबीआई के सामने किया, जिसके बाद सकते में आई सीबीआई ने कहा कि ऐसे हाईप्रोफाइल केस में जांच अधिकारी ने इतनी बड़ी लारवाही कैसे बरती। बुधवार को प्रकरण सुशांत सिंह केस के जांच अधिकारी से करीब 4 घंटे पूछताछ की गई, जिसमें जांच अधिकारी भूषण बेलनकर ने कबूल किया है, जांच किस दिशा में होगी और किनके बयान दर्ज होगें इसके आदेश शीर्ष अधिकारियों द्वारा दिए गए थे। जांच में ये भी बड़ी लापरवाही ये भी सामने आई है कि मुम्बई पुलिस ने सुशांत सिंह के तीनों मोबाइल को जब्त तो किया, लेकिन उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए नहीं भेजा जो बड़ी चूक थी। पुलिस ने केस डायरी में जिन लोगों के बयानों को दर्ज किया, उनमें से 37 लोगों के बयान सुशांत केस से जुड़े ही नहीं हैं, बल्कि उनके व्यवहार के संबंध में दर्ज किए हैं, जो हैरान कर देने वाले हैं। आखिर ऐसा क्यों किया गया, इस पर सीबीआई ने मुम्बई पुलिस कमिश्नर से इस पर जवाब मांगा है। वहीं ईडी ने भी मुम्बई पुलिस आयुक्त को एक नोटिस भेजा है, जिसमें आर्थिक लेन-देन की बात को नजरंदाज करने की बात कही है। बुधवार को जैसे ही जांच अधिकारी से सीबीआई ने क्राइम सीन के संबंध में पूछा तो उसने केस डायरी में लिखे मौके मुआयना को ही बताया, लेकिन जब सवाल दागे गए तो वह टूट गए और उन्होंने कहा कि वे दोबारा कभी भी उस घटनास्थल पर नहीं गए, जहां सुशांत का शव पड़ा था। जांच अधिकारी ने अपने दिए बयानों में कहा हैकि फोरेंसिक और फ्रिंगर प्रिट की टीम करीब 45 मिनट के बाद मौके पर पहुंची थी, जब तक अधिकांश लोग कमरें में दाखिल हो चुके थे, जिसके बाद देर शाम सीबीआई ने कहा कि बीते 6 दिनों की पूछताछ और अब तक की फोरेंसिक रिपोर्ट, मोबाइल चैट और केस डायरी से साफ दिखता है कि सुशांत की मौत के पीछे एक बड़ी साजिश रची गई क्योंकि जो साक्ष्य और बयान सामने आए हैं वे सब पुलिस की गई जांच बिल्कुल अलग हैं।

Related posts

बॉलीवुड में ड्रग समस्या है, पर इसमें सब शामिल नहीं : अक्षय

editor

यूलिया कर सकती है बॉलिवुड में डेब्यू

aapnugujarat

રણવીર સાથે કરિશ્મા તન્ના ચમકશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1