Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

Kamla Harisका ट्रंप पर तंज, कहा – वो हमारी मुश्किलों को राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल करते हैं

भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी स्वीकार कर ली है। इसी के साथ वह किसी प्रमुख राजनीतिक पार्टी से इस अहम राष्ट्रीय पद का टिकट पाने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी और पहली ब्लैक महिला बन गई हैं। 55 साल की हैरिस को पार्टी के डिजिटल तरीके से आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नामित किया गया। उन्होंने अपने पहले भाषण में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर ज़ोरदार हमले किए। हैरिस ने आरोप लगाया कि ट्रंप लोगों की मुश्किलों को राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। हैरिस ने उम्मीदवारी स्वीकार करते हुए अपने भाषण में उन अश्वेत महिलाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की जो उनसे पहले आईं और जिन्होंने देश के लिए लड़ने का प्रण किया था. हैरिस ने कहा,‘ मैं अमेरिका के उप राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आपके नामांकन को स्वीकार करती हूं। चलिए दृढ़ विश्वास के साथ लड़ें, उम्मीद के साथ लड़ें, अपने ऊपर भरोसा रखते हुए और एक दूसरे के लिए प्रतिबद्धता के साथ लड़ें।’ इस दौरान उन्होंने अपनी मां को याद किया। हैरिस की मां भारत के तमिलनाडु से थीं। हैरिस ने कहा कि वह अपनी मां के सहारे यहां तक पहुंची हैं, ‘एक महिला जो 19 वर्ष की आयु में कैंसर का उपचार ढूंढ़ने का सपना लेकर भारत से यहां आई थीं। बर्कले के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में उनकी मुलाकात मेरे पिता से हुई-जो अर्थशास्त्र की पढ़ाई करने जमैका से आए थे।’
हैरिस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर विफल नेतृत्व का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि रिपब्लिकल पार्टी के नेता ‘ हमारी मुश्किलों को राजनीति हथियार बना लेते हैं। डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व की विफलताओं ने लोगों की जिंदगियों को और उनकी आजीविकाओं को नुकसान पहुंचाया है।’ हैरिस ने कहा, ‘हमें एक ऐसे राष्ट्रपति का चुनाव करना चाहिए जो कुछ अलग, कुछ बेहतर और महत्वपूर्ण काम करेंगे। एक राष्ट्रपति जो हम सभी को- श्वेत, काले, लातिनी, एशियाई, स्वदेशी लोगों को साथ लाएंगे और ऐसे भविष्य को पाने के लिए काम करेंगे जिसे हम सामूहिक रूप से चाहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमें जो बाइडेन का चुनाव करना चाहिए। मैं जो को उप राष्ट्रपति के रूप में जानती हूं। मैं बाइडेन को प्रचार अभियान से जानती हूं। लेकिन सबसे पहले मैंने उन्हें अपने मित्र के पिता के रूप में जाना था।’ बाइडेन और हैरिस तीन नवंबर को होने वाले चुनाव में ट्रंप और उनके उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार माइक पेंस को चुनौती देंगे।

Related posts

ઓસ્ટ્રેલિયા જેવા વિકસિત દેશમાં પૂરે મુશ્કેલી ઉભી કરી

aapnugujarat

સીરિયાના કુર્દ પર તુર્કીનો હવાઈ હુમલો

editor

भूटान नरेश से मिले जयशंकर, भारत की ‘पड़ोसी प्रथम’ की नीति की रेखांकित

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1