Aapnu Gujarat
ગુજરાત

बिना मास्क के वाहन में सवार लोगों से जुर्माना वसूलेगी गुजरात सरकार

गुजरात में मास्क पहने बगैर वाहन चलाने और उस वाहन में बैठने वालों के लिए भी बुरी खबर है। वाहन चाहे निजी हो या सरकारी, उसमें सवार हरेक व्यक्ति को मास्क पहनना ही होगा। क्योंकि ऐसा न करते पाए जाने वालों से अब 500 से 1000 तक का जुर्माना वसूला जाएगा।
बीते दिन स्वतंत्रता दिवस पर आरोग्य और परिवार कल्याण विभाग के सचिव हरेश परमार ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए इसकी सूचना दी थी, जिसके तहत यह नियम आज से गुजरात में लागू हो रहा है। गौरतलब है गुजरात में 70 हजार के लगभग लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। साथ ही यहां अब तक 2500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सरकार व पुलिस प्रशासन की बार-बार हिदायत के बावजूद भी लोग घर से बाहर निकलते समय मास्क नहीं पहन रहे हैं। इससे संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद हॉस्पिटल्स एंड नर्सिंग होम एसोसिएशन ने जुर्माने की राशि बढ़ाने की अपील की थी।
बता दें, अहमदाबाद शहर में ही प्रति मिनट में 100 से ज्यादा लोग मास्क नहीं पहनने की वजह से जुर्माना भरते हैं। राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सरकार व पुलिस प्रशासन की बार-बार हिदायत के बावजूद भी लोग घर से बाहर निकलते समय मास्क नहीं पहन रहे हैं। इससे संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते बीते 11 अगस्त से गुजरात में मास्क न पहनने पर जुर्माना राशि 500 से बढ़ाकर 1 हजार रुपए कर दी गई है।

Related posts

મોરાડુંગરી ગામમાં અજગર પકડાયો

editor

સ્વાઈન ફ્લૂ રોગના નિયંત્રણ માટે રાજ્ય સરકાર યુધ્ધના ધોરણે કામગીરી કરી રહી છે : આરોગ્યમંત્રી શ્રી શંકરભાઈ ચૌધરી

aapnugujarat

ભલાણા ગામની કેનાલમાં બે બહેનપણીઓએ જીવન ટૂંકાવ્યુંં

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1