Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

जम्मू-कश्मीर में ईद के मौके पर भी पथराव की स्थिति जारी

जम्मू कश्मीर समेत देश भर में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा हैं । कश्मीर में लोगों का हुजूम मस्जिदों, दरगाहों और इदगाहों पर विशेष प्रार्थनाओं के लिए जुटा । ईद के लिए विशेष प्रार्थना के लिए सबसे ज्यादा भीड़ हजरतबल में उमड़ी । अधिकारियों ने बताया कि यहां करीब ५० हजार लोगों ने नमाज अदा की । इसके अलावा पुराने शहर के इदगाह में भी ४० हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया । घाटी में कई जगहों से नमाज के बाद पथराव और प्रदर्शनकारियों व सुरक्षाबलो में भिड़त की खबरें भी आ रही हैं । हालांकि अधिकत्तर जगहों पर हालात शांतिपूर्ण रहे । पुलिस ने कहा कि अनंतनाग सोपोर, पुलवामाा और पट्टन शहरों में झड़पों में १० प्रदर्शनकारी घायल हो गए। अनंतनाग में जंगलात मंडी में नमाज के तुरंत बाद भीड़ ने पथराव शुरु कर दिया । पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पडे । अनंतनाग में करीब एक घंटे तक छिटपुट झड़पे जारी रही । बारामुला जिले के सोपोर और पट्टन शहरों में भी ईद की नमाज के बाद झड़पों की खबरें मिली हैं । एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबल इन स्थानों पर पत्थरबाजों से निपटने के लिए अत्याधिक सावधानी बरत रहे हैं । घाटी में अन्य स्थानों पर ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई । मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने उच्च सुरक्षा वाले सोनावार इलाके की एक मस्जिद में ईद की नमाज अदा की । सुरक्षा कारणों से कई मंत्रियो, शीर्ष असैन्य और पुलिस अधिकारियों ने जिला पुलिस लाइन्स मस्जिद में सुबह ६.३० बजे नमाज अदा की । कश्मीर के डीजीपी ने रविवार को एक दिशा निर्देश जारी कर पुलिसवालों और वीआईपी व्यक्तियों को केवल सुरक्षित स्थानों पर ही ईद की नमाज अदा करने को कहा था ।

Related posts

BrahMos supersonic cruise missile test fired by India

editor

લગ્ન પહેલાં સરકાર ફરજિયાત બ્લડ ટેસ્ટ કરાવશે

aapnugujarat

દેશમાં ચંદ્રાબાબુ સૌથી અમીર મુખ્યમંત્રી છે : રિપોર્ટમાં દાવો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1