Aapnu Gujarat
ગુજરાત

इतिहास में पहलीबार तीन लोगों ने रथयात्रा की पहिंदविधि की

भगवान जगन्नाथजी के दर्शन करके मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल और गृहराज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा ने पहिंदविधि करके १४०वां रथयात्रा का प्रस्थान कराया । इतिहास में पहलीबार मुख्यमंत्री सहित तीन महानुभावों ने पहिंदविधि करके रथयात्रा को प्रस्थान कराया हो ऐसी घटना हुई थी । उल्लेखनीय घटना यह भी दर्ज की गई थी कि, राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने रथ नहीं खींचा था । लोगों में यह मामला चर्चा का केन्द्र बना था । मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल, गृहराज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा, मंत्रीमंडल के अन्य सदस्य शंकर चौधरी सहित के महानुभावों ने आज रथयात्रा को प्रस्थान कराकर अहमदाबाद सहित राज्यभर में अच्छी बारिश और किसान खुश हो ऐसी भगवान जगन्नाथजी को प्रार्थना की थी । इसके साथ-साथ २०१७ की गुजरात विधानसभा के चुनाव में भाजपा की जीत की अपेक्षा व्यक्त की थी ।

 

Related posts

મુખ્યમંત્રી રૂપાણી દ્વારા સ્વતંત્રતા દિવસે શ્રેણીબદ્ધ જનકલ્યાણની ઘોષણા કરાઈ

aapnugujarat

નેતન્યાહુએ કલાકારીગરીની છત્રી ફેરવીને લ્હાવો માણ્યો

aapnugujarat

બિટકોઇનના આરોપીને કોર્ટમાં રજૂ કરી દેવાયો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1