Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

INDIGO को 2,844 करोड़ रुपए का नुकसान

कोविड-19 महामारी के बीच उड़ानों पर प्रतिबंध से देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो को चालू वित्त वर्ष की 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में 2,844 करोड़ रुपए का शुद्ध नुकसान हुआ है। कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में आज वित्तीय परिणामों को मंजूरी प्रदान की गई। पहली तिमाही में समग्र आधार पर एयरलाइन का राजस्व 88.31 प्रतिशत घटकर 1,143.8 करोड़ रुपए रह गया। पिछले साल इसी तिमाही में उसने 9,786.9 करोड़ रुपए का राजस्व कमाया था। इस दौरान उसका कुल व्यय 50 फीसदी से ज्यादा घटकर 3,986.4 करोड़ रुपए रहा। कंपनी को शुद्ध रूप से 2,844.6 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। कोविड-19 के कारण करीब दो महीने तक यात्री उड़ानें पूरी तरह ठप रहीं।
घरेलू यात्री उड़ानें 25 मई से दुबारा शुरू की गई हैं, लेकिन अभी सीमित उड़ानों की ही अनुमति दी गई हैं। जितनी उड़ानें उपलब्ध हैं उनमें भी यात्रियों की संख्या कम है। इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोनोजॉय दत्ता ने परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विमानन क्षेत्र इस समय संकट के दौर से गुजर रहा है। प्रतिबंधों के कारण तिमाही के दौरान उपलब्ध सीट-किलोमीटर में 90.9 फीसदी की गिरावट आई है जबकि यात्री-किलोमीटर 93.8 प्रतिशत घट गया है।
पैसेंजर लोड फैक्टर यानी भरी सीटों के अनुपात में 27.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी ने बताया कि उसके पास 18,449.8 करोड़ रुपए की नकदी उपलब्ध है जिसमें 7,527.6 करोड़ रुपए की मुक्त नकदी है। कंपनी ने लागत कम करने के लिए 10 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है। साथ ही मई में उसने वेतन में 25 प्रतिशत तक की कटौती की थी तथा सितंबर में 35 फीसदी तक की और कटौती की जाएगी।

Related posts

FPI દ્વારા મૂડી માર્કેટમાં કુલ ૮૭૦૦ કરોડનું રોકાણ કરાયું

aapnugujarat

હવે સરકારી બેંકોની ખાસ ઓડિટની પ્રક્રિયા શરૂ થઇ

aapnugujarat

विदेशीमुद्रा भंडार बढ़ कर 454.49 अरब डॉलर पर

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1