Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

विदेशीमुद्रा भंडार बढ़ कर 454.49 अरब डॉलर पर

देश का विदेशीमुद्रा भंडार 13 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 1.07 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 454.492 अरब डॉलर की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। इससे पिछले सप्ताह यह 2.342 अरब डॉलर बढ़कर 453.422 अरब डॉलर पर था। भारतीय रिज़र्व बैंक के शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार 13 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.163 अरब डॉलर बढ़कर 422.422 अरब डॉलर रहीं। रिजर्व बैंक ने रिजर्व बैंक के पास आरक्षित स्वर्ण भंडार 11 करोड़ डॉलर घटकर 26.968 अरब डॉलर रहा। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से पास भारत का विशेष आहरण अधिकार भी 20 लाख डॉलर बढ़कर 1.444 अरब डॉलर और मुद्राकोष के पास देश के आरक्षित विदेशी मुद्रा कोष भी 1.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 3.658 अरब डॉलर रहा।

Related posts

ઉર્જિત પટેલે ૧૯મીએ બેઠક બોલાવી

aapnugujarat

આઈટીએ ૨૦૧૭-૧૮માં રેકોર્ડબ્રેક ૧ લાખ કરોડ રૂપિયાની રીકવરી કરી

aapnugujarat

अलीबाबा ने भारत से समेटा UC Browser का कारोबार

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1