Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

जिसे मेरी सरकार गिरानी है गिराए, फिर देखता हूं मैं : ठाकरे

राजस्थान में कांग्रेस की सरकार संकट में घिरी तो महाराष्ट्र में भी सरकार को गिराने की साजिश पर राज्य के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने तीखे शब्दों में चेतावनी दी है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा की जिस किसी को मेरी सरकार गिरानी है वो गिराए, फिर देखता हूं मैं। ठाकरे ने कहा कि इंतजार किसका है? सरकार गिराओ, अब सरकार तीन पहियों वाली है। वह गरीबों का वाहन है। लेकिन स्टेरिंग मेरे हाथ में ही है। शिवसेना के मुखपत्र सामना के एक इंटरव्यू में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि बुलेट ट्रेन या रिक्शा में से किसी में चुनाव करना पड़ा तो मैं रिक्शा ही चुनूंगा। मैं गरीबों के साथ खड़ा रहूंगा। मैं अपनी यह भूमिका बदलता नहीं हूं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कोई ऐसी सोच न बनाए, क्योंकि अब मैं मुख्यमंत्री बन गया हूं। मतलब बुलेट ट्रेन के पीछे खड़ा रहूंगा। मैंने इतना ही कहा कि मैं सीएम होने के नाते सर्वांगीण विकास करूंगा। इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या’ ऑपरेशन लोटस’ महाराष्ट्र में सफल होगा या नहीं? इस सवाल के जवाब में उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘करके देखो ना। मैं भविष्यवाणी कैसे कर सकता हूं? आप जोड़-तोड़ करके देखो।’ उन्होंने कहा कि एक महत्वपूर्ण क्या है कि विपक्ष में कोई भी ऐसा नेता दिखा दो, जो दूसरी पार्टी में जाकर सर्वोच्च पद पर पहुंचा है या मुख्यमंत्री बना है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आपको आपकी पार्टी में ऐसा क्या नहीं मिलता, जो आप दूसरी पार्टी में जाते हैं। कई ऐसे उदाहरण हैं।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसे तोड़फोड़ होता है, उसके पीछे ‘इस्तेमाल करो और फेंक दो’ यही नीति सभी ने अपनाई है।’
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने तीन पहिये वाली सरकार के आरोपों पर कहा, ‘सरकार तीन पहिये वाली है, वह गरीबों का वाहन है। मैं इतना ही कहूंगा कि मैं मुख्यमंत्री होने के नाते सभी का विकास करूंगा। लोग मेरे साथ हैं, इसलिए मैं बुलेट ट्रेन ले आऊं, ऐसा नहीं है। तीन पहिया तो तीन पहिया। वह एक दिशा में चलती है। फिर आपका पेट क्यों दुखता है?’ इस दौरान ठाकरे ने पूछा कि केंद्र में कितने पहिये हैं? हमारी तो ये 3 पार्टिये वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि केंद्र में कितने दलों की सरकार है, बताओ? सीएम उद्धव ने कहा कि पिछली बार जब मैं एनडीए की बैठक में गया तो 30-35 पहिए थे। मतलब रेलगाड़ी थी।

Related posts

હું અત્યારે લાંબા ભાષણ નહીં કરુ, લોકસભા ચૂંટણીના પ્રચાર માટે છે પ્લાન : મનોહર પર્રિકર

aapnugujarat

રેલવે પ્રધાન સુરેશ પ્રભુએ ‘તેજસ’ને લીલીઝંડી આપી

aapnugujarat

રક્ષામંત્રાલયની સલાહ છતાં ચોકીદારે ચોર દરવાજાથી રફાલ ડીલ બદલી નાંખી : કોંગ્રેસ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1