Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

रेलवे में भर्तियों पर रोक

कोरोना संकट के बीच रेलवे ने आर्थिक मोर्चे पर बड़ा फैसला किया है। रेलवे ने नई भर्तियों पर रोक लगाने का ऐलान किया है। पिछले दो सालों के दौरान सृजित किए गए नए पदों की भी समीक्षा की जाएगी, साथ ही 50 प्रतिशत पदों को सरैंडर भी किया जाएगा। रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय और भारत सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अगले आदेश तक नए पदों के लिए बहाली नहीं होगी। हालांकि सुरक्षा संबंधी पदों पर बहाली को लेकर छूट दी गई है।
रेलवे बोर्ड पिछले दो सालों के दौरान सृजित किए गए पदों का रिव्यू करेगा। अगर इन पदों के लिए अभी तक रिक्रूटमैंट नहीं की गई है, ऐसे में या तो पूरी वैकेंसी रद्द कर दी जाएंगी अथवा फिर सुरक्षा संबंधी पदों को छोड़कर केवल 50 फीसदी बहाली की जाएगी। दरअसल, कोरोना लॉकडाऊन के कारण हजारों करोड़ का नुक्सान हुआ है और रोजाना हो रहा है।
रेलवे ने अपने खर्च में कटौती का फैसला किया है। नई बहाली पर रोक, पुरानी बहाली पर जरूरत के हिसाब से कटौती का फैसला उसी दिशा में उठाए गए कदम हैं। इससे इतर रेलवे अब प्राइवेट ट्रेनों के संचालन पर भी फोकस कर रहा है। माना जा रहा है कि 2023 तक इसकी शुरूआत हो जाएगी।

Related posts

दिल्ली भाजपा की बूथ स्तर पर सघन सदस्यता अभियान

aapnugujarat

હું ટીકાકારોનું સન્માન કરું છું પરંતુ તેમની સંખ્યા ઘણી ઓછી છે : PM MODI

editor

કોરોના-રસીઓ, દવાઓને જીએસટીમાંથી મુક્તિ આપવા નાણાં પ્રધાનનો ઈનકાર

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1