Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

फिच ने भारती एयरटेल का परिदृश्य ‘स्थिर’ से बदलकर किया ‘नकारात्मक’

फिच रेटिंग्स ने भारती एयरटेल की दीर्घावधि में विदेशी मुद्रा ऋण साख को ‘स्थिर’ से बदलकर ‘नकारात्मक’ कर दिया है। उसने कंपनी की ऋण साख ‘बीबीबी माइनस’ रखी है, यह सबसे निचली निवेश श्रेणी है। रेटिंग एजेंसी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि साख में यह परिवर्तन देश की साख के अनुरूप है।
यह दिखाता है कि कोविड-19 संकट के बावजूद कंपनी की 2020-21 में कर पूर्व आय में वृद्धि तेज रहेगी, क्योंकि भारत के दूरसंचार बाजार में सुधार और अफ्रीकी बाजारों में वृद्धि का रुख जारी है। पिछले हफ्ते फिच रेटिंग्स ने भारत का आर्थिक परिदृश्य ‘स्थिर’ से घटाकर ‘नकारात्मक’ कर दिया था।
देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी की वजह से देश की आर्थिक वृद्धि का परिदृश्य कमजोर पड़ा है। इसलिए फिच ने देश के आर्थिक परिदृश्य में यह बदलाव किया। हालांकि उसने देश की ऋण साख को ‘बीबीबी माइनस’ पर बरकरार रखा। बयान के मुताबिक भारती एयरटेल लिमिटेड का परिदृश्य स्थिर से बदलकर नकारात्मक किया गया है। वहीं उसकी ऋण साख ‘बीबीबी माइनस’ रहेगी।

Related posts

જીએસટી કાઉન્સિલની આજે બેઠક : કાર પર સેસમાં વધારો થશે

aapnugujarat

મેહુલ ચોક્સીની સ્થાવર મિલકત જપ્ત કરવા આઈટીનો આદેશ

aapnugujarat

મુકેશ અંબાણીએ ચીનની શીન કંપની સાથે લાઈસન્સ એગ્રીમેન્ટ સાઈન કર્યાં

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1