Aapnu Gujarat
રમતગમત

डु प्लेसिस ने कप्तानी से दिया इस्तीफा

फैफ डु प्लेसी ने दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। वनडे इंटरनेशनल टीम में उनकी जगह पहले ही क्विंटन डिकॉक को फुल टाइम कप्तान नियुक्त कर दिया गया था। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भी क्विंटन डिकॉक ने ही टीम की कमान संभाली थी, जबकि फैफ डु प्लेसी को टीम से आराम दिया गया था। हाल ही में फैफ डु प्लेसी की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 1-3 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।
फैफ डु प्लेसी की कप्तानी में पिछले कुछ समय से दक्षिण अफ्रीकी टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने 17 फरवरी (सोमवार) को इसकी पुष्टि की है। डुप्लेसी ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट नए दौर में आ गया है, नई लीडरशिप, नए चेहरे, नई चुनौतियां और नई रणनीति। मैं अब भी दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए तीनों फॉरमैट में एक खिलाड़ी के तौर पर खेलता रहूंगा और टीम के नए लीडर की मदद करूंगा।

Related posts

બેંગલોર ઉપર રાજસ્થાન રોયલ્સની ૩૦ રને જીત

aapnugujarat

ધોની આઈપીએલમાં આગામી ૨ – ૩ વર્ષ રમી શકે છે

editor

धोनी ने मुझे और चहल को अच्छे से हैंडल किया : कुलदीप

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1