Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

चीन में कोरोनावायरस का कहर जारी, 143 लोगों ने दम तोड़ा

चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1631 तक पहुंच गई है। शुक्रवार को ही इस बीमारी से चीन में 143 लोगों की मौत हो गई। वाइरस लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहा है। वायरस से मौतों का थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। कोराेना वायरस का केंद्र रहे हुबेई प्रांत में इस बीमारी ने 2420 नए लोगों को अपने चपेट में ले लिया है। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के अधिकारियों ने कहा कि हुबेई प्रांत में इस बीमारी से 139 लोगों की मौत हो गई हैं। जबकि हेनान में 2 लोग इस वायरस की चपेट में आकर मर गए।
राजधानी बीजिंग में एक शख्स इस बीमारी की चपेट में आकर मर गया, वहीं चोंगचिंग में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस तरह से सिर्फ शुक्रवार को 143 लोगों की मौत हो गई है, जबकि मौत का कुल आंकड़ा 1631 तक पहुंच गया है। चीन से मिले ताजा आंकड़ों के मुताबिक हुबेई प्रांत में अबतक इस जानलेवा बीमारी की चपेट में 54406 लोग आ गए हैं। चीन में अबतक इस बीमारी की चपेट में 67 हजार 535 लोग आ चुके हैं। चीन से बाहर 580 लोग इस बीमारी की चपेट में आए हैं, जबकि चीन के अलावा 3 देशों में कोराेना वायरस की वजह से 3 लोगों की मौत हुई है। इनमें से एक फिलीपींस, एक हॉन्गकॉन्ग और एक जापान के मरीज हैं।

Related posts

અમેરિકાએ ૧૧ દેશોને આપી ધમકી, કહ્યું- ૪થી નવેમ્બર સુધી ઇરાનમાંથી પેટ્રૉલ ખરીદવાનું બંધ કરી દો

aapnugujarat

राष्ट्रपति ट्रंप को जान से मारने की साजिश

editor

समुद्री जलरक्षक बनकर चीन को बेअसर करने में जुटा भारत

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1