पडोशी मुल्कों को तरजीह देने और हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा जाल बिछाने से जुडी पॉलिसी के तहत भारत लगातार काम कर रहा है । बीते हफ्ते दो पडोसियों श्रीलंका और मालदीव को संकट के वक्त भारत की ओर से भेजी गई मॉरीशस के पीएम का भारतीय दौरा भी कूटनीतिक नजरिए से बेहद अहम है । मॉरीशस हिंद महासागर क्षेत्र में एक अहम देश हैं । इस समुद्री जल क्षेत्र में चीन के प्रभाव बढाने की कोशिशों के बीच केन्द्र की यह रणनीति बेहद मायने रखती है । मॉरीशस और भारत के बीच समुद्री सुरक्षा से लेकर कई अहम मुद्दों पर डील हुई । नेवी के क्षेत्र में मॉरीशस के साथ मजबूत साझेदारी के अलावा भारत श्रीलंका और मालदीव के साथ भी त्रिपक्षीय सुरक्षा संबंधित बातचीत का हिस्सेदार हैं ।
बीते हफ्ते मीडिया की चकाचौंध से दूर भारतीय नेवी मालदीव के शिप एमवी मारिया-३ को बचाने में कामयाब रही थी । यह जहाज तकनीकी खामी की वजह से समुद्र में अनियंत्रित होकर पांच दिनों से बह रहा था । इस शिप पर छह नाविक मौजूद थे । ये बांग्लादेश, श्रीलंका और मालदीव जैसे देशों के नागरिक थे । माले से १५ मई को रवाना होने के बाद इस शिप का संपर्क टूट गया था । इसके बाद मालदीव के कोस्ट गार्ड ने इन्डियन नेवी से मदद मांगी थी । इन्डियन नेवी ने तत्काल अपना टोही विमान मालदीव में तैनात कर दिया । इसका मकसद कोस्ट गार्ड के तलाशी अभियान में मदद करना था । २० मई को इस विमान ने माले के दक्षिण पूर्व में १५० नॉटिकल मील की दूरी पर शिप को ढूंढ निकाला । इस पर सवार सभी क्रू मेम्बर्स सुरक्षित थे । इसके बाद भारतीय जंगी बेडे आईएनएस किर्च को सूचना दी गई, जिसने शिप को वापस खींचकर माले पहुंचाया ।
આગળની પોસ્ટ