Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

योग को जीवन का हिस्सा बनाना चाहिएः प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को योग दिवस पर लखनऊ में ५० हजार लोगों के साथ योग किया । इस मौके पर उन्होंने देशवासियों से योग को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि योग ने विश्व को भारत से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई हैं । लखनऊ में प्रधानमंत्री के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे । मोदी ने कहा कि बहुत से देश हमारी भाषा नहीं समझते, हमारी संस्कृति और परंपराओं के बारे में नहीं जानते । आज योग के कारण वह भारत से जुड़ रहे हैं । योग दिमाग, शरी और आत्मा को एक साथ जोड़ता हैं और यह प्रक्रिया आज भारत को भी विश्व से जोड़ रही हैं। बता दें कि इस बार तीसरा विश्व योग दिवस मनाया गया हैं । देशभर में इस मौके पर योग शिविर लगाए गए और लोगों ने योगासन किया । लखनऊ के रामाबाई बाग में आयोजित योग शिबिर में पीएम मोदी सफेद ट्राउजर और टीशर्ट में पहुंचे । इस मौके पर उन्होंने लोगों के साथ कई आशन भी किए । उन्होंने कहा कि जिस तरह खाने में जरा सा नमक सिर्फ स्वाद नहीं जोड़ता बल्कि वह सेहत के लिए भी जरुरी हैं । ठीक वैसे ही योग का महत्व भी सेहत और मन की शांति के लिए हैं । जीवन में योग भी उसी नमक की तरह हैं । पीएम मोदी ने यह भी कहा कि योग फ्री हेल्थ इंश्योरेंस की तरह हैं । वहां देशभर में योग के शिविर लगाए गए जिसमें आम लोगों के साथ नेताओं और मशहूर हस्तियों ने भी हिस्सा लिया । कोयंबटूर में ईशा योग सेंटर पर योग दिवस समारोह में केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा, तमिलनाडु के राज्यपाल विद्यासागर राव शामिल हुए ।बाबा रामदेव ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ अहमदाबाद में योग शिविर में हिस्सा लिया । वहीं महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने स्कूली बच्चों के साथ योग किया । फडणवीस के साथ अभिनेता जैकी श्रॉफ भी शामिल हुए ।

Related posts

કર્ણાટક મ્યુ. કોર્પો. ચૂંટણીમાં કોંગ્રેસનો જયકાર

editor

केरल में मानसून ने दी दस्तक

editor

વોલમાર્ટ યુપીમાં ૧૫ સ્ટોર ખોલશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1