Aapnu Gujarat
રમતગમત

कोच पद के लिए और आवेदन आमंत्रित करेगी बीसीसीआई

बीसीसीआई ने भारतीय टीम के कोच पद के लिए और आवेदन आमंत्रित करने का फैसला किया हैं जिससे कि उपयुक्त उम्मीदवार चुनने के लिए क्रिकेट सलाहकार समिति( सीएसी) को विस्तृत विकल्प दिए जा सकें। अनिल कुंबले के कड़वाहट भरे माहौल में इस्तीफा देने के बाद क्रिकेट बोर्ड ने यह कदम उठाया हैं । कुंबले ने काम करने की अपनी शैली को लेकर कप्तान विराट कोहली की आपत्ति के बाद मंगलवार को वेस्ट इंडिज दौरे तक अपने अनुबंध को बढ़ाने से इनकार कर दिया था । इस प्रक्रिया से जुडे बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि नए आवेदनों के लिए सात से १० दिन का समय दिया जा सकता हैं जिससे कि उचित पात्रता और दर्जे वाले इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकें । बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि देखिए जब हमने पिछली बार आवेदन आमंत्रित किए थे तो अनिल को स्वतः प्रवेश मिला था । तब कई लोगों ने सोचा होगा कि आवेदन करने का क्या फायदा जब मौजूदा कोच अच्छा प्रदर्शन कर रहा हैं और उम्मीदवारों शामिल हैं । उन्होंने कहा कि अब स्थिति पूरी तरह से बदल गई हैं । अब काफी लोग इच्छुक हो सकते हैं क्योंकि पता है कि बराबरी का मौका हैं । बीसीसीआई ने पिछली बार जब पद के लिए आवेदन दिया था तो इसके लिए अंतिम तारीख ३१ मई थी । प्रबल दावेदार माने जा रहे वीरेन्द्र सहवाग के बारे में पूछने पर अधिकारी ने कहा कि अधिक आवेदन मंगाने के बीसीसीआई के फैसले का सहवाग के आवेदन से कोई लेना देना नहीं हैं । अंत में फैसला सीएसी को करना हैं कि अगला कोच कौन होगा । जितने अधिक विकल्प होगे, पसंद उतनी अच्छी होगी ।

Related posts

શ્રીસંત ફરી તરખાટ મચાવશે

editor

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए हो चुका है टीम का चयन : गांगुली

aapnugujarat

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कंगारू टीम का एलान

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1