Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

केरल में मानसून ने दी दस्तक

केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है। इसी के साथ देश में इस साल 1 जून को दक्षिण-पश्चिम मानसून आ गया है। मानसून के पहले दिन ही केरल की राजधानी तिरुवनंतपुर में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून केरल पहुंच गया, अगले 24 घंटे में लक्षद्वीप में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दस्तक दे दी। जून से सितंबर तक चलने वाले इस मानसून के कारण देश में 75 प्रतिशत बारिश होती है। मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने 30 मई को मानसून आने की घोषणा की थी।

केरल में कुछ दिन पहले से ही प्री मानसून की बारिश हो रही थी। राजधानी तिरुवनंतपुर में सोमवार को भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक इस वर्ष भी उत्तर पूर्व भारत में कम बारिश होगी। उत्तर पश्चिम भारत में काफी समय से बारिश थोड़ी कम हो रही है इस साल भी मात्र 96 प्रतिशत होगी।

Related posts

રાયબરેલીમાં મોદીની પ્રથમ રેલીને લઇ તમામ તૈયારીઓ

aapnugujarat

एवरेस्ट पर फंसे १५ भारतीय, विदेश मंत्री सुषमा मदद में जुटीं

aapnugujarat

किंगफिशर जैसा हाल एयर इंडिया का नहीं होने देंगे : उड्डयनमंत्री गजपति राजू

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1