Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

एवरेस्ट पर फंसे १५ भारतीय, विदेश मंत्री सुषमा मदद में जुटीं

एवरेस्ट पर फंसे १५ भारतीयों के एक समूह ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से ट्‌विटर पर मदद मांगी है । ये भारतीय बीते ३ दिन से एवरेस्ट इलाके में फंसे हैं । दरअसल खराब मौसम की वजह से इन सभी की फ्लाइट कैंसल हो गई जिसके बाद इन लोगों के पास बाहर निकलने का रास्ता नहीं बचा । ट्‌वीट देखने के बाद सुषमा ने नेपाल में भारत के राजदूत मनजीव सिंह पूरी से इस मामले को देखने के लिए कहा है ।
अमित ठाढानी नाम के एक सर्जन ने गत दिन सुषमा स्वराज और विदेश मंत्रालय को ट्‌वीट करते हुए लिखा, हम लूकला में बीते २ दिन से फंसे हैं । क्या आप हमारी मदद कर सकते है हम करीब १५ भारतीय यहां से सुरक्षित निकलने का इंतजार कर रहे हैं । स्थानीय दूतावास से संपर्क किया लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला । ट्‌वीट में अमित ने यह भी बताया कि उन लोगों ने काठमाडू से लुकला जाने के लिए २०० डॉलर प्रति व्यक्ति के लिए भुगतान किए थे ।
सुषमा के निर्देश के बाद नेपाल में भारतीय दूतावास के आधिकारिक ट्‌वीटर हैंडल से जानकारी दी गई है कि सभी भारतीयों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है ।

Related posts

फडणवीस सरकार के शासन में 2015-18 तक 12,021 किसानों ने की आत्महत्या

aapnugujarat

NDA can’t take credit for verdict on Ayodhya case : Uddhav

aapnugujarat

ભાજપને ૨૦૨૪માં પણ ૩૦૦થી વધુ સીટ મળશે : અમિત શાહ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1