Aapnu Gujarat
રમતગમત

इयान चैपल को पीछे छोड़ अय्यर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का शानदार फॉर्म जारी है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट मॉनगनुई के बे ओवल में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम वनडे में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। श्रेयस ने अब तक 17 वनडे मैचों में 49 से ज्यादा के औसत से एक सेंचुरी और 8 हाफ सेंचुरी जड़ी हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट गेंद दर गेंद बेहतर होता रहा है। 3 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में अर्धशतक जड़कर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इयान चैपल को पीछे छोड़ते हुए नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। वनडे इंटरनेशनल में 50+ स्कोर बनाने के मामले में श्रेयस अय्यर के पर्सेंटेज सबसे ज्यादा हैं। इस मामले में उन्होंने इयान चैपल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ डाला है। कम से कम 10 पारियां खेलने के बाद उन्होंने 56.25 फीसदी 50+ स्कोर बनाया है।
श्रेयस अय्यर ने 63 गेंद में 62 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके जड़े। पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल और कप्तान विराट कोहली के आउट होने के बाद अय्यर और राहुल ने पारी को संवारा। दोनों ने डटकर बल्लेबाजी की और अय्यर ने 52 गेंद में 50 रन बनाए, जो इस सीरीज में उनका तीसरा 50 से अधिक का स्कोर है। अय्यर ने अबतक न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में शानदार परफॉर्मेंस दिया है। पहले वनडे में उन्होंने 103 और दूसरे में 52 रनों की पारी खेली थी। श्रेयस अय्यर काफी संयोजित नजर आ रहे थे, लेकिन 162 के कुल योग पर जेम्स नीशम की एक गेंद पर खराब शाट खेलकर वह अपना विकेट गंवा बैठे। बता दें कि पिछले कुछ वक्त से भारत नंबर 4 पोजिशन को लेकर काफी दुविधा में नजर आ रहा था। इस नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू और दिनेश कार्तिक को आजमाया गया, लेकिन कोई भी अपना दावा मजबूत नहीं कर सका।
श्रेयस अय्यर ने बहुत कम वक्त में नंबर 4 के लिए अपना दावा मजबूत कर दिया है। उनकी पारियों को देखकर कहा जा सकता है कि भारत की नंबर 4 पोजिशन की समस्या का समाधान अब हो गया है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल के बाद से श्रेयस अय्यर का बैंटिंग एवरेज आजमाए गए सभी बल्लेबाजों में बेस्ट हैं। उन्होंने 56.80 औसत से वनडे में रन बनाए हैं, जबकि इस मामले में दिनेश कार्तिक (52.80), महेंद्र सिंह धोनी (45.00), अंबाती रायडू (42.18) और अंजिक्य रहाणे (35.00) उनसे काफी पीछे हैं। 2019 से नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए भी श्रेयस अय्यर का बल्लेबाजी औसत इन सभी बल्लेबाजों से अच्छा रहा है।

कम से कम 10 पारियों में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का प्रतिशत :-

56.2 (9/16): श्रेयस अय्यर (भारत)
50.0 (8/16): इयान चैपल (ऑस्ट्रेलिया)
50.0 (5/10): आकिब इलियास (ओमान)
44.5 (8/18): अंशुमान रथ (हांगकांग)
43.7 (7/16): रॉसी वान डार डुसेन (दक्षिण अफ्रीका)

Related posts

ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप वर्ल्ड रेकॉर्ड के साथ सौरभ ने लगाया सोने पर निशाना

aapnugujarat

ઓસ્ટ્રેલિયન સિરિઝ માટે ૧૫મીએ ટીમ ઈન્ડિયાની પસંદગી

aapnugujarat

શ્રેયસ અય્યરની નજર બે નવી ટીમ અમદાવાદ અને લખનઉની કેપ્ટનશીપ પર

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1